Dec 7, 2023

घर की इस दिशा में रखेंगे डाइनिंग टेबल तो हमेशा बनी रहेगी सुख-समृद्धि

Laveena Sharma

डाइनिंग टेबल एक ऐसी चीज है जो आज के समय में हर किसी के घर में आसानी से मिल जाती है।

Credit: canva

लेकिन लोग अपने हिसाब से कहीं भी डाइनिंग टेबल रख देते हैं जो कि बिल्कुल भी सही नहीं है।

Credit: canva

वास्तु की मानें तो गलत दिशा में रखी गई डाइनिंग टेबल आपकी खुशियों में सेंध लगा सकती है।

Credit: canva

इसलिए डाइनिंग टेबल का सही दिशा में रखा होना बेहद जरूरी माना गया है।

Credit: canva

वास्तु शास्त्र की मानें तो घर में डाइनिंग टेबल ​पश्चिम दिशा में होनी चाहिए।​

Credit: canva

ऐसी मान्यता है पश्चिम दिशा में रखी डाइनिंग टेबल पर भोजन करने से अच्छी सेहत बनी रहती है।

Credit: canva

इस दिशा में डाइनिंग टेबल के लिए स्थान नहीं है तो आप दक्षिण-पूर्व दिशा में इसे रख सकते हैं।

Credit: canva

लेकिन भूलकर भी दक्षिण-पश्चिम दिशा में डाइनिंग टेबल न रखें। ये अशुभ होता है।

Credit: canva

दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखी डाइनिंग टेबल में बैठकर भोजन करने से बीमारियां आती हैं।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: घर की इस जगह पर घूमता दिख जाए कनखजूरा तो मिलता है शुभ समाचार

Find out More