Dec 7, 2023
Credit: canva
घर के शौचालय, मुख्य द्वार की दहलीज और सीढ़ियों पर कनखजूरा रेंगता हुआ नजर आए तो इसका मतलब है कि आपका राहु खराब है।
Credit: canva
अगर पूजा के कमरे में आपको कनखजूरा रेंगता मिल जाए, तो यह सौभाग्य का संकेत देता है और इसका मतलब है कि आपको कोई शुभ समाचार मिलने वाला है।
Credit: canva
यह आपको घर की फर्श पर मरा हुआ कनखजूरा नजर आए, तो यह संकेत होता है कि आपके घर पर कोई बड़ी विपदा आने वाली थी, जो टल गई।
Credit: canva
अगर कनखजूरा आपसे भूलवश या अंजाने में मर जाए, तो आपके जीवन में कोई बड़ी परेशानी आ सकती है।
Credit: canva
यदि कनखजूरा किसी जातक के सिर पर चढ़ जाए, तो इसका अर्थ होता है कि उसे कोई गंभीर बीमारी होने वाली है।
Credit: canva
Credit: canva
माना जाता है कि कनखजूरे के किचन में नजर आने से उस घर के सदस्यों की सेहत पर बुरा असर पड़ता है।
Credit: canva
कनखजूरा पैर या हाथ पर चढ़ जाए तो इसका मतलब है कि आपका कोई बनता काम बिगड़ने वाला है।
Credit: canva
Thanks For Reading!