Jul 4, 2024

मुख्य दरवाजे का वास्तु दोष कैसे दूर करें, जानें नियम

Jayanti Jha

वास्तु शास्त्र में नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के लिए कुछ खास नियम बताए गए हैं।

Credit: Social

अमीर लोग रखते हैं इस जगह पैसा

घर का मेन गेट हमेशा साफ रखें। मुख्य द्वार पर रात में भी पर्याप्त रोशनी होनी चाहिए।

Credit: Social

मेन गेट पर गणेशजी की मूर्ति या तस्वीर या स्टीकर आदि लगाए जा सकते हैं।

Credit: Social

आपके घर का मुख्य द्वार घर के बाकी दरवाजों में सबसे बड़ा होना चाहिए।

Credit: Social

​​​मुख्यद्वार​

​मुख्यद्वार कभी भी बहुत भारी नहीं बनाने चाहिए,ऐसा होने से सकारात्मक ऊर्जाएं अवरुद्ध होती हैं।​

Credit: Social

घर के आस-पास अगर कोई सूखा पेड़ या ठूंठ है तो उसे तुरंत हटा दें।

Credit: Social

वास्तु अनुसार मुख्य द्वार पर कभी भी काले रंग का प्रयोग नहीं करना चाहिए।

Credit: Social

मुख्य दरवाजे के पास कूड़ेदान, टूटी कुर्सी, टेबल या जूते के रैक नहीं रखनी चाहिए।

Credit: Social

​​मुख्य द्वार​

​घर के मुख्य द्वार को दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम, उत्तर-पश्चिम या दक्षिण-पूर्व दिशा में बनावाएं।​

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: महाभारत का वो योद्धा जिसने बिना लड़े ही जीता दिया था पांडवों को युद्ध