Jun 4, 2024

Gemstones: वृ‍षभ राशि के जातक को धारण करना चाहिए ये खास रत्न, खुलती है किस्मत

Jayanti Jha

हर व्यक्ति को अपनी कुंडली में ग्रहों की चाल के हिसाब से फल की प्राप्ति होती है।

Credit: Social

5 मूलांक के लोग

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में ग्रहों की स्थिति बनती-बिगड़ती रहती है।

Credit: Social

जातक को हमेशा उसकी राशि के अनुसार ही रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है।

Credit: Social

vat savitri rangoli

​ओपल धारण कर सकते हैं​

शुक्र ग्रह का रत्न ओपल है और वृषभ राशि के स्वामी भी शुक्र हैं। इस कारण ये लोग ओपल धारण कर सकते हैं।

Credit: Social

ओपल रत्‍न पहनने से वृषभ राशि के लोगों को समृद्धि और भौतिक सुखों की प्राप्‍ति होती है।

Credit: Social

ओपल पहनने से वृषभ राशि वालों की बंद किस्मत का दरवाजा भी खुल जाता है।

Credit: Social

वृषभ राशि वालों के लिए पन्ना रत्न को भी बहुत भाग्यशाली माना गया है।

Credit: Social

पन्‍ना रत्‍न वृषभ राशि के लोगों में ऊर्जा भरता है और उन्हें बलवान बनाता है।

Credit: Social

पन्ना रत्न पहनने से वृषभ राशि के लोगों में एकाग्रता बढ़ती और उनके सारे काम पूरे होते हैं।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: Numerology: इस मूलांक के लोग बनते हैं बेहद अमीर, शान ओ शौकत से जीते हैं जिदंगी