Feb 8, 2024

Gemstone- सोच-समझकर ही धारण करें ये खास रत्न, नहीं तो हो सकती है मुसीबत!

Jayanti Jha

रत्न शास्त्र के मुताबिक रत्नों का चुनाव सावधानी से और सोच समझ के साथ ही करना चाहिए।

Credit: Social

बिना ज्योतिष की सलाह की किसी व्यक्ति को कोई भी रत्न खुद से धारण नहीं करना चाहिए।

Credit: Social

रत्न जहां मनुष्य को शुभ प्रभाव देते हैं। वहीं, उनके कुछ अशुभ प्रभाव भी होते हैं।

Credit: Social

​रत्न पहनने की सलाह ​

​सभी रत्न हर किसी को सूट नहीं करते। ग्रह दशा और कुंडली के आधार पर ही व्यक्ति को रत्न पहनने की सलाह दी जाती है।​

Credit: Social

​ हीरा पहनना शुभ माना जाता है​

​वृष, मिथुन, कन्या, मकर, तुला और कुंभ लग्न में जन्में जातकों के लिए हीरा पहनना शुभ माना जाता है।​

Credit: Social

वहीं मेष, सिंह, वृश्चिक, धनु और मीन लग्न वालों के लिए हीरा शुभ नहीं होता।

Credit: Social

किसी भी माह के शुक्ल पक्ष के शुक्रवार को सूर्योदय के बाद धारण करें।

Credit: Social

धारण करने से पहले इसे दूध, गंगा जल, मिश्री और शहद मिश्रित पानी में डाल कर रख दें।

Credit: Social

​बीज मंत्र का 108 बार जाप ​

उसके बाद धूप दिखाकर शुक्र देव के बीज मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिए। फिर इस अंगूठी को मां लक्ष्मी के चरणों में रखें।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: Vastu Tips: घर की इस दिशा में रखें मंदिर, कभी नहीं रुकेगा कोई काम

Find out More