Feb 8, 2024

Vastu Tips: घर की इस दिशा में रखें मंदिर, कभी नहीं रुकेगा कोई काम

Jayanti Jha

​वास्तु शास्त्र​

वास्तु शास्त्र के अनुसार पूजा के मंदिर को घर में रखने की सबसे अच्छी दिशा ईशान कोण या उत्‍तर पूर्व दिशा मानी जाती है।

Credit: Social

भारत में पूजा-पाठ का बहुत महत्व है। हिंदुस्तान के हर घर में आपको मंदिर जरूर मिलेगा।

Credit: Social

​वास्तु के अनुसार​

इन मंदिरों को रखने की दिशा भी वास्तु के अनुसार होती है और उसी के अनुसार घर में मंदिर या पूजा कक्ष बनाना चाहिए।

Credit: Social

​ईशान कोण​

वास्तु शास्त्र के अनुसार पूजा के मंदिर को घर में रखने की सबसे अच्छी दिशा ईशान कोण या उत्‍तर पूर्व दिशा मानी जाती है।

Credit: Social

अगर आप घर में इस दिशा में मंदिर रखते हैं तो इससे आपकी किस्मत चमकती है।

Credit: Social

​वास्तु शास्त्र​

वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि मंदिर में भगवान का मुख पश्चिम की ओर और पूजा करने वाले का मुख पूर्व की ओर होना चाहिए।

Credit: Social

अगर आपके मंदिर की दीवार बाथरूम से छूती है तो ये बहुत ही अशुभ होता है।

Credit: Social

कभी भी मंदिर को किचन या बेडरूम में नहीं रखें।

Credit: Social

पूजा करते समय आपका मुख उत्तर दिशा में होना चाहिए।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: शादीशुदा महिलाएं जरूर ध्यान दें, एक भी गलती पड़ सकती है भारी

Find out More