May 3, 2024

Gemstone: फर्श से अर्श तक पहुंचा देता है ये खास रत्न, जानें इसके फायदे

Jayanti Jha

रत्न ज्योतिष शास्त्र वैदिक ज्योतिष की एक महत्वपूर्ण शाखा मानी गई है।

Credit: Social

रत्न शास्त्र के अनुसार नीलम रत्न को धारण करने से व्यक्ती को बहुत लाभ मिलता है।

Credit: Social

वैदिक ज्योतिषशास्त्र के अनुसार नीलम रत्न का संबंध शनि ग्रह से होता है।

Credit: Social

इस रत्न को धारण करने से साधक को सभी प्रकार के सुख, सुविधा और ऐशोआराम को भर देते हैं।

Credit: Social

मिथुन राशि, कन्या राशि, वृषभ और तुला राशि के जातक भी नीलम रत्न को पहन सकते हैं।

Credit: Social

​रत्न शास्त्र​

रत्न शास्त्र में बताया गया है कि नीलम रत्न धारण करने से व्यक्ति को आर्थिक व मानसिक रूप से बहुत लाभ मिलता है।

Credit: Social

मान्यता है कि नीलम रत्न धारण करने से सोचने की क्षमता बढ़ जाती है।

Credit: Social

​नीलम रत्न ​

​नीलम रत्न का संबंध शनि ग्रह से होता है। इस रत्न को धारण करने से शनि की स्थिति मजबूत होती है।​

Credit: Social

नीलम रत्न पहनने के बाद किसी भी तरह के गलत कार्यों में लिप्त नहीं रहना चाहिए।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: Numerology: सच्चे दिल से रिश्ता निभाते हैं इस मूलांक जातक, मुसीबत में देते हैं साथ