May 3, 2024

Numerology: सच्चे दिल से रिश्ता निभाते हैं इस मूलांक जातक, मुसीबत में देते हैं साथ

Jayanti Jha

अंक ज्योतिष शास्त्र में हर मूलांक के व्यक्तित्व से जुड़ी खास बातें बताई गई हैं।

Credit: Social

अंकशास्त्र के अनुसार, जन्म की तारीख का जीवन में बहुत ही ज्यादा महत्व होता है।

Credit: Social

अंक ज्योतिष में मूलांक 2 के लोगों को बहुत खास माना गया है।

Credit: Social

​अंकशास्त्र​

अंकशास्त्र के अनुसार, जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 2, 11, 20 और 29 तारीख को होता है, उनका मूलांक 2 होता है।

Credit: Social

इस मूलांक के लोग स्वभाव से बहुत शांत और धैर्यवान होते हैं।

Credit: Social

यह लोग सहयोगी और कूटनीतिक होते हैं और दूसरों के साथ तालमेल बिठाने में माहिर होते हैं।

Credit: Social

मूलांक 2 के लोगों को कोई भी निर्णय लेने में कठिनाई होती है।

Credit: Social

​मृदुभाषी​

इस मूलांक के लोग अच्छी छवि वाले और मृदुभाषी होते हैं। इन लोगों में राजनेता बनने के अच्छे गुण होते हैं।

Credit: Social

​प्रेम के मामलों सफल नहीं होते ​

​विवाह या प्रेम संबंधों की बात की जाय तो इन्हें प्रेम के मामलों में अधिक सफल नहीं देखा गया है।​

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: Vastu Tips: घर की इस दिशा में लगाएं घड़ी, शुरू हो जाएंगे अच्छे दिन

Find out More