Jul 4, 2024

​Chanakya Slah: ऐसे लोगों से कोसों दूर रहना चाहिए, ये कभी भी दे सकते हैं धोखा​

Jayanti Jha

आचार्य चाणक्य एक कुशल राजनीतिज्ञ के अलावा एक महाने दर्शनिक और विद्वान भी थे।

Credit: Social

स्त्री सुबह ना करें ये काम

उन्होंने अपनी नीतियों में जीवन के हर पक्ष के बारे में विस्तार से बात की है।

Credit: Social

​आचार्य चाणक्य​

आचार्य चाणक्य के अनुसार, ऐसे व्यक्ति से हमेशा दूर रहना चाहिए। जो आपके मुंह पर आपके सगे बने और पीठ पीछे बुराई करें।

Credit: Social

जीवन में स्वार्थी लोगों से कभी दोस्ती नहीं रखनी चाहिए। ऐसे लोगों से हमेशा दूर रहना चाहिए।

Credit: Social

काम निकलवाने वाला व्यक्ति

व्यक्ति आपसे काम निकलवाने के लिए आपके साथ हैं, तो ऐसे लोग से तुरंत दूर हो जाएं। काम के बाद ये आपको पूछेगा भी नहीं।

Credit: Social

चापलूसी करने वाले व्यक्ति से दूर रहें

चाणक्य के अनुसार ऐसे व्यक्तियों से हमेशा सावधान रहना चाहिए। जो अपने लाभ के लिए अधिक चापलूसी करता हो।

Credit: Social

चाणक्य नीति के अनुसार गलत संगत में रहने वाले लोगों से भी दूरी बनाकर रखनी चाहिए।

Credit: Social

हर बात को मजाक में लेने वाले लोग आपकी समस्या बढ़ा सकते हैं। ऐसे लोगों से भी दूर रहें।

Credit: Social

अगर आपका कोई करीबी जान-बूझकर कष्ट दे रहा है तो आप उनसे तुरंत दूर हो जाएं।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: मुख्य दरवाजे का वास्तु दोष कैसे दूर करें, जानें नियम