Jan 11, 2024

Bichhiya: पैरों में बिछिया पहनते समय रखें इन बातों का ध्यान, पति को मिलेगी तरक्की

Jayanti Jha

​हिंदू धर्म​

​​शादीशुदा महिलाओं के लिए हिंदू धर्म में बहुत सी परम्पराएं हैं। इनमें से एक है पैरों में बिछिया पहनना।​

Credit: Social

भारतीय ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बिछिया चन्द्रमा का प्रतीक है।

Credit: Social

शास्त्र के अनुसार,दोनों पैरों की ऊंगलियों में बिछिया पहनना बेहद शुभ होता है।

Credit: Social

विवाहित महिलाओं को बिछिया दाहिने तथा बाएं पैर की दूसरी अंगुली में पहनना चाहिए।

Credit: Social

​बिछिया​

'बिछिया कभी भी पैर की अंगुली से खोना नहीं चाहिए साथ ही इन्हें किसी और को उतार कर नहीं देना चाहिए।

Credit: Social

​एक्यूप्रेशर का काम करता है​

बिछिया एक तरीके से एक्यूप्रेशर का काम करता है, जो पैरों के तलवे से लेकर नाभि के लिए बेहद फायदेमंद होता है।

Credit: Social

पैरों में बिछिया पहनना गर्भधारण में बेहद सहायक होता है।

Credit: Social

बिछिया पहनने से बल्ड का सर्कुलेशन ठीक रहता है।

Credit: Social

बिछिया सुहाग की निशानी होती है इसे धारण करने से पति को बहुत तरक्की मिलती है।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: घर में यहां रखें जूता-चप्पल की रैक, हमेशा बनी रहेगी सुख-समृद्धि

Find out More