Jan 11, 2024
घर में यहां रखें जूता-चप्पल की रैक, हमेशा बनी रहेगी सुख-समृद्धि
Laveena Sharma
वास्तु अनुसार घर में हर चीज को रखने की एक निश्चित दिशा होती है।
Credit: istock
कहते हैं सही दिशा में रखी गई चीज घर पर सकारात्मक प्रभाव डालती है।
Credit: istock
यहां आप जानेंगे जूता-चप्पल की रैक रखने की सही दिशा कौन सी हैं।
Credit: istock
वास्तु अनुसार जूता-चप्पल रैक को पश्चिम या दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए।
Credit: istock
यदि आप शू रैक को हॉल या बरामदे में रखते हैं तो इस स्थान का दक्षिण -पश्चिम कोना चुनें।
Credit: istock
जूते के रैक को कभी भी उत्तर, दक्षिण-पूर्व या पूर्व दिशा में न रखें।
Credit: istock
शू रैक में जूते व्यवस्थित ढंग से ही रखें। कभी भी जूतों को शू रैक के बाहर बिखराकर न रखें।
Credit: istock
व्यवस्थित तरीके से रखे गए जूते स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव डालते हैं।
Credit: istock
शू रैक में कभी भी गंदे जूते नहीं रखने चाहिए क्योंकि ये घर में नकारात्मक ऊर्जा को लाते हैं।
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: राम, विष्णु के और लक्ष्मण शेषनाग के अवतार थे तो भरत और शत्रुघन किसके अवतार थे?
ऐसी और स्टोरीज देखें