Jan 17, 2024

Astro Tips: पैरों में आलता लगाते ना करें ये गलतियां, नहीं तो पति को हो सकता है नुकसान!

Jayanti Jha

हिंदू धर्म में सोलह श्रृंगार का बड़ा महत्‍व है और आलता इसका अहम हिस्‍सा है।

Credit: Social

करवा चौथ या किसी ऐसे त्योहार में आलता का महत्व और ज्यादा बढ़ जाता है।

Credit: Social

​लाल रंग​

​यह लाल रंग का एक तरल होता है और लाल रंग को उर्वरता, प्रेम तथा समृद्धि के प्रतीक माना जाता है।​

Credit: Social

आलता लगाने से सौभाग्‍य बढ़ता है, पति के साथ रिश्‍ते मजबूत होता है।

Credit: Social

​आलता​

आलता का इस्तेमाल करते समय गलत दिशा यानी कि दक्षिण दिशा की तरफ मुंह करके इसे नहीं लगाना चाहिए।

Credit: Social

मंगलवार के दिन पैरों में आलता न लगाएं। ऐसा करना हनुमान जी को नाराज कर सकता है।

Credit: Social

आलता का डिजाइन हमेशा पूरा करना चाहिए।

Credit: Social

कभी भी आपको तुरंत आलता लगाने के बाद पैर नहीं धोने चाहिए।

Credit: Social

आलता को पानी से छुड़ाना श्रृंगार का अपमान करना है।

Credit: Social

इसे जानबूझकर पैरों से हटाना नहीं चाहिए। ये आपके पति के लिए दुर्भाग्य ला सकता है।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: Angarak Yog: इस योग से हो सकते हैं गंभीर बिमारी का शिकार, जानें क्या पड़ता है प्रभाव

Find out More