Jan 16, 2024

Angarak Yog: इस योग से हो सकते हैं गंभीर बिमारी का शिकार, जानें क्या पड़ता है प्रभाव

Jayanti Jha

​​अंगारोक​

​अंगारोक योग के लोगों को इंजीनियरिंग, मेडिकल, केमिकल, फार्मेसी खेल के क्षेत्र में सफल होते देखा जा सकता है।​

Credit: Social

जन्म कुंडली के किसी राशि में राहु और मंगल की युति से अंगारक योग का निर्माण होता है।

Credit: Social

इस युति से दोनों ग्रहों के मध्य में जितनी कम दूरी होती है।

Credit: Social

गोचर में इस योग का निर्माण साल में केवल एक बार होता है।

Credit: Social

अंगारक योग में व्यक्ति में डरपोक और दुस्साहस दोनों तरह के भाव पैदा होते हैं।

Credit: Social

ऐसे लोग भावुक होते हैं और अपने अधिकांश निर्णय भावुकता मे आकर लेते हैं।

Credit: Social

इस योग के लोगों को पेट संबंधी रोग अधिक होते हैं।

Credit: Social

​मार्ग दुर्घटना की आशंका ​

इन्हें जीवन में एक दो बार सर्जरी भी करानी पड़ती है और मार्ग दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

Credit: Social

इन लोगों में कई बार हिंसा की प्रवृत्ति जाग्रत हो जाती है।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: Premanand Maharaj: प्रेमानंद महाराज ने बताया कैसे मिलता है बुरे कर्मों का फल