2023 में 30 सालों बाद शनि इस राशि में करेंगे एंट्री, शुरू होगा साढ़े साती का कष्टदायी चरण

लवीना शर्मा

Dec 19, 2022

2023 में शनि राशि परिवर्तन कब?

शनि नए साल में 17 जनवरी 2023 में राशि बदलेंगे। इस दौरान शनि अपनी प्रिय राशि मकर में से दूसरी प्रिय राशि कुंभ में प्रवेश करेंगे।

Credit: google

30 सालों बाद कुंभ में आ रहे हैं शनि देव?

ज्योतिष शास्त्र अनुसार 30 साल बाद शनि इस राशि में दोबारा से प्रवेश करने जा रहे हैं। इसलिए ये गोचर काफी खास माना जा रहा है।

Credit: google

कुंभ वालों पर पड़ेगा विशेष प्रभाव

क्योंकि 2023 में शनि कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं इसलिए इस राशि वालों पर ही इस गोचर का सबसे ज्यादा असर पड़ेगा।

Credit: google

शुरू होगा शनि साढ़े साती का कष्टदायी चरण

2023 से इस राशि वालों पर शनि साढ़े साती का सबसे कष्टदायी चरण शुरू हो जाएगा। शनि साढ़े साती का दूसरा चरण सबसे कष्टदायी माना जाता है।

Credit: google

शनि साढ़े साती के बाकी चरण किस पर रहेंगे?

2023 में मीन वालों पर साढ़े साती का पहला चरण रहेगा और आखिरी चरण मकर वालों पर रहेगा। दूसरा चरण कुंभ पर रहेगा।

Credit: google

शनि साढ़े साती किन्हें नहीं करती परेशान?

शनि साढ़े साती उन लोगों को परेशान नहीं करती जिनकी कुंडली में शनि मजबूत होते हैं और जो अच्छे कर्म करते हैं।

Credit: google

किन राशियों पर नहीं पड़ती शनि की टेढ़ी नजर?

मकर, कुंभ, तुला, मीन और धनु वालों के लिए शनि की दशा उतनी कष्टदायी नहीं होती जितनी की बाकी राशियों के लिए होती है।

Credit: google

शनि की प्रिय राशियां?

शनि की सबसे प्रिय राशियां हैं तुला, मकर और कुंभ।

Credit: google

शनि साढ़े साती से बचने के उपाय?

किसी का बुरा न करें। जितना हो सके जरूरतमंदों को दान करें। हर शनिवार शनि चालीसा का पाठ करें। शनि के बीज मंत्रों का जाप करें।

Credit: google

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस तरह काम करती है प्रार्थना, जानिए इसका पूरा साइंस

ऐसी और स्टोरीज देखें