Dec 19, 2022
शनि नए साल में 17 जनवरी 2023 में राशि बदलेंगे। इस दौरान शनि अपनी प्रिय राशि मकर में से दूसरी प्रिय राशि कुंभ में प्रवेश करेंगे।
Credit: google
ज्योतिष शास्त्र अनुसार 30 साल बाद शनि इस राशि में दोबारा से प्रवेश करने जा रहे हैं। इसलिए ये गोचर काफी खास माना जा रहा है।
Credit: google
क्योंकि 2023 में शनि कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं इसलिए इस राशि वालों पर ही इस गोचर का सबसे ज्यादा असर पड़ेगा।
Credit: google
2023 से इस राशि वालों पर शनि साढ़े साती का सबसे कष्टदायी चरण शुरू हो जाएगा। शनि साढ़े साती का दूसरा चरण सबसे कष्टदायी माना जाता है।
Credit: google
2023 में मीन वालों पर साढ़े साती का पहला चरण रहेगा और आखिरी चरण मकर वालों पर रहेगा। दूसरा चरण कुंभ पर रहेगा।
Credit: google
शनि साढ़े साती उन लोगों को परेशान नहीं करती जिनकी कुंडली में शनि मजबूत होते हैं और जो अच्छे कर्म करते हैं।
Credit: google
मकर, कुंभ, तुला, मीन और धनु वालों के लिए शनि की दशा उतनी कष्टदायी नहीं होती जितनी की बाकी राशियों के लिए होती है।
Credit: google
शनि की सबसे प्रिय राशियां हैं तुला, मकर और कुंभ।
Credit: google
किसी का बुरा न करें। जितना हो सके जरूरतमंदों को दान करें। हर शनिवार शनि चालीसा का पाठ करें। शनि के बीज मंत्रों का जाप करें।
Credit: google
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स