Dec 18, 2022

इस तरह काम करती है प्रार्थना, जानिए इसका पूरा साइंस

Medha Chawla

दवा से ज्यादा दुआ करती है असर

एक दुआ कई दवाओं से ज्यादा असर करती है। इन शब्दों से मुश्किल वक्त में कई बार लोगों को ढांढस मिलता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये वाकई सच है।

Credit: istock

अवचेतन मस्तिष्क

दरअसल प्रार्थना का नाता आपके अवचेतन मस्तिष्क से है। उदाहरण के तौर पर आप यदि किसी से मिलते हैं तो तुरंत उससे एक कनेक्शन लगता है।

Credit: istock

अपनी तरफ खींचती है चीजें

अवचेतन मस्तिष्क के कारण ही लाइफ में कई चीजें आपको अपनी तरफ खींचती है।

Credit: istock

कल्पना में खुद को स्वस्थय देखें

यदि आप खराब स्वास्थय से जूझ रहे हैं लेकिन, जब आप प्रार्थना करते हैं तो कल्पना में खुद को स्वस्थय देखते हैं।

Credit: istock

नहीं रोकनी चाहिए अपनी कल्पना

आपको अपनी कल्पना को रोकना बिल्कुल भी नहीं चाहिए बल्कि खुद को इसी तरह से देखने की आदत डालनी चाहिए।

Credit: istock

सच्चाई को करते हैं स्वीकार

आपकी जिंदगी में कुछ भी चीज तब तक सच्चाई नहीं बनती है जब तक आप उसे स्वीकार करते हैं।

Credit: istock

खुद के लिए सोचते हैं निगेटिव

कई बार लोग जब प्रार्थना करते हैं तो खुद के लिए निगेटिव और दूसरों के लिए अच्छा सोचते हैं।

Credit: istock

मां करती हैं भगवान से प्रार्थना

उदाहरण के तौर पर एक मां भगवान से प्रार्थना करती है कि वह उसकी आंखें ले लें लेकिन, उसके बेटे को आंखों की रोशनी दे दें।

Credit: istock

जीवन में आएंगे कष्ट

आप ये बात हमेशा ध्यान रखें कि जिन भगवान से आप प्रार्थना करते हैं उन्होंने भी अपनी जिंदगी में कई कष्ट झेले हैं। ऐसे में आप ये उम्मीद न करें कि जीवन में कष्ट कभी नहीं आएंगे।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: 2023 होगा 13 महीनों वाला साल, कौन सा होगा New Month