Jun 12, 2024

वास्तु के अनुसार घर की उत्तर दिशा में ना रखें ये चीजें,रूष्ट हो जाती हैं मां लक्ष्मी

Jayanti Jha

वास्तु शास्त्र में हर एक चीज रखने के लिए अलग- अलग दिशा निर्धारित की गई है।

Credit: Social

मां गंगा नाम

घर की उत्तर दिशा में कभी भी सोफा नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से घर में नकारात्मकता आती है।

Credit: Social

​​​वास्तु शास्त्र​

​वास्तु शास्त्र के अनुसार उत्तर दिशा में बंद दीवार नहीं होनी चाहिए। ऐसा करने से धन का आगमन रुक जाता है।​

Credit: Social

उत्तर दिशा में देवी देवताओं का वास होता है। इस दिशा में भूलकर भी कूडे़दान नहीं रखना चाहिए।

Credit: Social

​ जूते-चप्पल ना रखें​

उत्तर दिशा में जूते-चप्पल रखने से मना किया जाता है। इस दिशा में जूते- चप्पल रखने से देवी- देवताओं का अपमान होता है।

Credit: Social

घर की उत्तर दिशा में शौचालय ना बनवाएं। ऐसा करने से धन की हानि होती है।

Credit: Social

​इलेक्ट्रॉनिक आइटम​

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की उत्तर दिशा में इलेक्ट्रॉनिक आइटम को नहीं रखना चाहिए। इससे सेहत को नुकसान होता है।

Credit: Social

उत्तर दिशा में आलमारी को नहीं रखना चाहिए।

Credit: Social

वास्तु के अनुसार, घर की उत्तर दिशा में काले रंग की कोई चीज भूलकर भी नहीं रखनी चाहिए।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: बाज से भी तेज होती है इस मूलांक वालों की नजर, पहले ही लगा लेते हैं भविष्य का पता