Jun 12, 2024

बाज से भी तेज होती है इस मूलांक वालों की नजर, पहले ही लगा लेते हैं भविष्य का पता

Jayanti Jha

अंक ज्योतिष शास्त्र में हर एक मूलांक के बारे में खास बातें बताई गई हैं।

Credit: Social

nirjala ekadashi

​अंक शास्त्र​

अंक शास्त्र में मूलांक 8 को बहुत खास माना गया है। जिन लोगों का जन्म 8, 17 या 26 तारीख को होता है। उनका मूलांक 8 होता है।

Credit: Social

​नंबर 8 को शनि का अंक भी माना जाता है। मूलांक 8 के लोगों पर शनि की कृपा हमेशा बनी रहती है।​

Credit: Social

​मूलांक 8 ​

अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 8 वाले लोग प्रायः अन्तर्मुखी होते है। ये लोग अपने काम को बहुत गंभीरता से लेते हैं।

Credit: Social

निराश नहीं होते हैं

​ये मार्ग में आने वाली बाधाओ से कभी निराश नहीं होते हैं। भविष्य की चुनौतियों को स्वीकारते हैं।​

Credit: Social

लक्ष्य के प्रति समर्पित

मूलांक 8 वाले लोग अपने लक्ष्य और काम के प्रति पूरी तरह समर्पित होते हैं। अपनी नजर अपने लक्ष्य पर रखते हैं।

Credit: Social

शनि की कृपा से मूलांक 8 वालों को कभी धन की कमी नहीं होती है।

Credit: Social

इस मूलांक के लोग कभी भी जिम्मेदारी लेने से नहीं घबराते हैं।

Credit: Social

प्रेम के मामले में मूलांक 8 वाले लोग लकी नहीं होते हैं। इनको प्रेम में धोखा मिलता है।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: इस खास रत्न को धारण करते हैं बॉलीवुड के दबंग खान, पहनते ही चमक जाती है किस्मत