Sep 14, 2024

Alert! पृथ्वी की ओर बढ़ रहा सौर तूफान, Aurora दिखने का भी आया मौका

Anurag Gupta

चरम पर हैं सौर गतिविधियां

सूर्य पर कई सक्रिय सनस्पॉट मौजूद हैं और 12 सितंबर को एक सनस्पॉट से एक तूफान उठा है।

Credit: iStock

X क्लास का सौर तूफान

सूर्य से उठने वाला सौर तूफान X क्लास का बताया जा रहा है। इस क्लास के तूफान अपनी तरह के सबसे शक्तिशाली होते हैं।

Credit: iStock

सोलर फ्लेयर क्या होती है?

रेडियो ब्लैकआउट का खतरा

एक्स क्लास के सौर तूफान का प्रभाव पृथ्वी तक पहुंचता है और रेडियो ब्लैक आउट का खतरा बना रहता है।

Credit: iStock

क्या पहले भी आए हैं सौर तूफान

इस साल एक के बाद एक कई सौर तूफान की घटनाओं को दर्ज किया है। जिसकी वजह से कई जगह पर रेडियो भी ब्लैक आउट हुए थे।

Credit: iStock

वीकेंड तक रहेगा असर

इस बार के सौर तूफान का असर वीकेंड तक दिखाई दे सकता है। जिसकी वजह से हाई फ्रिक्वेंसी रेडियो सिग्नल को नुकसान हो सकता है।

Credit: iStock

क्या ऑरोरा दिखाई देंगी?

सौर तूफान की वजह से शनिवार या रविवार को अमेरिका में ऑरोरा यानी धुव्रीय ज्योती देखने को मिल सकती हैं।

Credit: iStock

क्या इंसानों के लिए है खतरा?

सौर तूफानों का असर इंसानों पर नहीं पड़ता है। पृथ्वी का चुंबकीय क्षेत्र सौर तूफानों को दाखिल नहीं होने देता है, लेकिन ज्यादा क्लास के तूफानों की वजह से रेडियों और बिजली ब्लैक आउट का खतरा बना रहता है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: ब्रह्मांड की सबसे बड़ी गैलेक्सी कौन सी है? क्या आपको पता है नाम