Sep 14, 2024
सूर्य पर कई सक्रिय सनस्पॉट मौजूद हैं और 12 सितंबर को एक सनस्पॉट से एक तूफान उठा है।
Credit: iStock
सूर्य से उठने वाला सौर तूफान X क्लास का बताया जा रहा है। इस क्लास के तूफान अपनी तरह के सबसे शक्तिशाली होते हैं।
Credit: iStock
एक्स क्लास के सौर तूफान का प्रभाव पृथ्वी तक पहुंचता है और रेडियो ब्लैक आउट का खतरा बना रहता है।
Credit: iStock
इस साल एक के बाद एक कई सौर तूफान की घटनाओं को दर्ज किया है। जिसकी वजह से कई जगह पर रेडियो भी ब्लैक आउट हुए थे।
Credit: iStock
इस बार के सौर तूफान का असर वीकेंड तक दिखाई दे सकता है। जिसकी वजह से हाई फ्रिक्वेंसी रेडियो सिग्नल को नुकसान हो सकता है।
Credit: iStock
सौर तूफान की वजह से शनिवार या रविवार को अमेरिका में ऑरोरा यानी धुव्रीय ज्योती देखने को मिल सकती हैं।
Credit: iStock
सौर तूफानों का असर इंसानों पर नहीं पड़ता है। पृथ्वी का चुंबकीय क्षेत्र सौर तूफानों को दाखिल नहीं होने देता है, लेकिन ज्यादा क्लास के तूफानों की वजह से रेडियों और बिजली ब्लैक आउट का खतरा बना रहता है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More