Sep 10, 2024
Credit: iStock
आकाशगंगाओं और ब्लैक होल के बनने के बारे में अभी भी पूरी जानकारी नहीं है और यह किसी पहेली से भी कम नहीं है।
Credit: iStock
ब्रह्मांड की उत्पत्ति तो बिग बैंग से हुई हैं और उसी के बाद लगातार ब्रह्मांड का विस्तार हो रहा है।
Credit: iStock
कुछ थ्योरीज कहती हैं कि ब्लैक होल का निर्माण पहले हुए, लेकिन इसको नकारा भी जा सकता है।
Credit: iStock
संभवत: ब्रह्मांड की उत्पत्ति के बारे तारे बने होंगे और तारों के नष्ट होने पर ब्लैक होल। ऐसे में आकाशगंगाओं का शायद पहले निर्माण हुआ होगा।
Credit: iStock
लेकिन शायद की स्थिति शायद ही समाप्त हो। ऐसे में अभी भी वैज्ञानिक इस पहेली को सुलझाने में जुटे हैं।
Credit: iStock
ब्लैक होल पहले बने या आकाशगंगाएं? इसका जवाब ठीक वैसा ही है जैसा- मुर्गी पहले आई या अंडा। अभी तक यह पहेली बनी हुई है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More