Jul 7, 2024

ब्लैक होल का 'दूसरी दुनिया' से कनेक्शन? वो राज जो हिला देंगे

Ravi Vaish

​अंतरिक्ष की दुनिया के तमाम ऐसे रहस्य हैं जो हिला देंगे, बात ब्लैक होल की जो ताकतवर हैं​

Credit: canva

एक साइंटिस्ट ने कहा 'ऐसा लगता है जैसे नरक का द्वार हो', जहां कुछ भी जाए वो वापस नहीं आता

Credit: canva

इनकी गुरुत्वार्षण ताकत इतनी ज्यादा होती है कि प्रकाश भी इससे बाहर नहीं निकल पाता

Credit: canva

यदि कोई ब्लैक होल में गिर जाता है तो गुरुत्वार्षण बल इतना है कि वो सीधी नीचे जाता जाएगा

Credit: canva

और ये प्रक्रिया तब तक चालू रहेगी जब तक उस व्यक्ति की मौत नहीं हो जाती

Credit: canva

कुछ हॉलीवुड मूवीज में ब्लैक होल के पार दूसरी दुनिया दिखाई गई है क्या ऐसा सच में है

Credit: canva

वैज्ञानिक और साइंस इसे नकार चुके हैं कि ब्लैक होल के पार कोई दूसरी दुनिया है

Credit: canva

कोई विशाल तारा अपने अंत की ओर बढ़ता है तो वो धीरे-धीरे ब्लैक होल बन जाता है

Credit: canva

ब्लैक होल को लेकर दुनियाभर के वैज्ञानिक एकमत नहीं हैं, और अलग-अलग थ्योरी है

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: तारों की उम्र कितनी होती है, उनके रंग में छिपा है ये राज

ऐसी और स्टोरीज देखें