Jul 7, 2024
तारों की उम्र कितनी होती है, उनके रंग में छिपा है ये राज
Ravi Vaish
ब्रह्मांड की बात करें तो उसमें अनगिनत राज छुपे हैं जिसको लेकर स्टडी होती रहती है
Credit: canva
सभी तारे नेबुला में बनते हैं , जो गैस और धूल के विशाल बादल होते हैं
Credit: canva
तारे वैसे तो कई बार हजारों लाखों सालों तक चमकते हैं पर तारे हमेशा के लिए नहीं टिकते
Credit: canva
तारे में होने वाले परिवर्तन और उसके जीवन का अंतिम चरण एक तारे के आकार पर निर्भर करता है
Credit: canva
जैसे-जैसे वह बड़ा होता जाएगा, उसका तापमान, आकार और रंग बदलता जाएगा
Credit: canva
वहीं तारों द्वार मुक्त ऊष्मा के आधार पर उनकी उम्र का पता लगा सकते हैं
Credit: canva
बताते हैं कि नीला व सफेद युवा या आद्य तारा तो नारंगी प्रौढ़ और लाल तारा वृद्ध कहलाता है
Credit: canva
बहुत बड़े तारे अपना ईंधन जल्दी खत्म कर देते हैं यानी वो कुछ सौ हजार साल ही चल सकते हैं
Credit: canva
वहीं छोटे तारे ईंधन का इस्तेमाल धीरे-धीरे करते हैं इसलिए वो कई अरब साल तक चमकते हैं
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: समुद्र कितना नीचे तक है
ऐसी और स्टोरीज देखें