Sep 23, 2024
हम इंसानों धरती पर तो तरह-तरह की गंध को महसूस करते हैं, लेकिन अंतरिक्ष में कैसी गंध आती होगी? इसका जवाब हम आपको दे देते हैं।
Credit: Canva
कई अंतरिक्षयात्रियों ने स्पेस से लौटने के बाद वहां की गंध को लेकर अपना तजुर्बा साझा किया है। अंतरिक्ष यात्रियों के मुताबिक, स्पेस में धातुओं की गंध आती है।
Credit: Canva
स्पेसवॉक के बाद जब अंतरिक्ष यात्री एयरलॉक क्षेत्र में आते हैं तो उन्हें असामान्य गंध महसूस होती है।
Credit: Canva
लाइव साइंस की रिपोर्ट के मुताबिक, अंतरिक्ष यात्री अक्सर अंतरिक्ष की गंध की तुलना गर्म धातु, जले हुए मांस, जले हुए केक, जले हुए बारूद और धातु की वेल्डिंग से करते हैं।
Credit: Canva
वहीं, नासा के पूर्व अंतरिक्ष यात्री थॉमस जोन्स गंध की तुलना ओजोन से करते हैं।
Credit: Canva
एक अन्य अंतरिक्ष यात्री डॉन पेटिट के मुताबिक, अंतरिक्ष में धातु की गंध महसूस होती है, जो एक सुखद अनुभूति है।
Credit: Canva
एक अध्ययन कहता है कि अंतरिक्ष में आने वाली गंध का संबंध तारकीय विस्फोटों यानि मरते हुए तारों से है, क्योंकि विस्फोट से पॉलीसाइक्लिक एरोमैटिक हाइड्रोकार्बन निकलता है।
Credit: Canva
Thanks For Reading!
Find out More