Sep 23, 2024

अंतरिक्ष में कैसी और कहां से आती है गंध?

Anurag Gupta

मिल गया जवाब

हम इंसानों धरती पर तो तरह-तरह की गंध को महसूस करते हैं, लेकिन अंतरिक्ष में कैसी गंध आती होगी? इसका जवाब हम आपको दे देते हैं।

Credit: Canva

धातु की गंध

कई अंतरिक्षयात्रियों ने स्पेस से लौटने के बाद वहां की गंध को लेकर अपना तजुर्बा साझा किया है। अंतरिक्ष यात्रियों के मुताबिक, स्पेस में धातुओं की गंध आती है।

Credit: Canva

अंतरिक्ष में रहस्यमयी वस्तु मिली

असामान्य गंध

स्पेसवॉक के बाद जब अंतरिक्ष यात्री एयरलॉक क्षेत्र में आते हैं तो उन्हें असामान्य गंध महसूस होती है।

Credit: Canva

अलग-अलग अनुभव

लाइव साइंस की रिपोर्ट के मुताबिक, अंतरिक्ष यात्री अक्सर अंतरिक्ष की गंध की तुलना गर्म धातु, जले हुए मांस, जले हुए केक, जले हुए बारूद और धातु की वेल्डिंग से करते हैं।

Credit: Canva

ओजोन जैसी गंध

वहीं, नासा के पूर्व अंतरिक्ष यात्री थॉमस जोन्स गंध की तुलना ओजोन से करते हैं।

Credit: Canva

धातु या कुछ और?

एक अन्य अंतरिक्ष यात्री डॉन पेटिट के मुताबिक, अंतरिक्ष में धातु की गंध महसूस होती है, जो एक सुखद अनुभूति है।

Credit: Canva

अंतरिक्ष में कहां से आती है गंध?

एक अध्ययन कहता है कि अंतरिक्ष में आने वाली गंध का संबंध तारकीय विस्फोटों यानि मरते हुए तारों से है, क्योंकि विस्फोट से पॉलीसाइक्लिक एरोमैटिक हाइड्रोकार्बन निकलता है।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: सफेद सूट क्यों पहनते हैं अंतरिक्ष यात्री? जानें