Jul 30, 2024

गैलेक्सी के केंद्र में मिला दुर्लभ 'दैत्य' ब्लैक होल

Anurag Gupta

इस तरह के ब्लैक होल इंटरमीडिएट-मास ब्लैक होल कहलाते हैं।

Credit: iStock

कहां स्थित है ब्लैक होल?

दुर्लभ ब्लैक होल हमारी आकाशगंगा के केंद्र में सैगिटेरियस-ए ब्लैक होल के करीब स्थित है।

Credit: iStock

ये हैं हमारी गैलेक्सी का भाई

आकाशीय दैत्य

ब्लैक होल का आकाशीय दैत्य भी कहा जाता है, क्योंकि इसके पास सूर्य को भी निगलने की क्षमता है।

Credit: iStock

कैसे पैदा होते हैं ब्लैक होल?

विशाल तारों में सुपरनोवा विस्फोट से ब्लैक होल का जन्म होता है। ब्लैक होल गैस, धूल, छोटे ब्लैक सहित अन्य को खाकर बढ़ते हैं।

Credit: iStock

रोशनी का भी नहीं चलता पता?

ब्लैक होल अपने गुरुत्वाकर्षण की वजह से रोशनी को भी निगल जाता है।

Credit: iStock

ब्लैक होल को लेकर वैज्ञानिकों लगातार शोध में जुटे हुए हैं।

Credit: iStock

गैलेक्सी का सबसे बड़ा ब्लैक होल

गैलेक्सी का सबसे बड़ा ब्लैक होल Gaia BH3 है, जो पृथ्वी से लगभग 2000 प्रकाश वर्ष दूर स्थित है।

Credit: iStock

आकाशगंगा में कितने ब्लैक होल हैं?

आकाशगंगा में संभवत: लाखों ब्लैक होल हैं, जो तारों की तरह ही परिक्रमा करते हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: आसमान में दिखेगा सुपरमून, जानें कब और कैसे देखें