Jul 30, 2024

आसमान में दिखेगा सुपरमून, जानें कब और कैसे देखें

Anurag Gupta

आसमान में बक मून और थंडर मून के बाद अब सुपरमून दिखने वाला है।

Credit: iStock

तो इस खगोलीय घटना को मिस न करें।

Credit: iStock

डरा रहा एस्टेरॉयड!

कब दिखेगा सुपरमून?

19 अगस्त को साल का पहला सुपरमून दिखाई देगा।

Credit: iStock

हालांकि, इस बार एक नहीं, बल्कि चार सुपरमून दिखाई देने वाले हैं।

Credit: iStock

आसमान में दिखेगा अद्भुत चांद

आम दिनों की तुलना में सुपरमून के समय बड़ा और बेहद चमकीला नजारा दिखाई देगा।

Credit: iStock

कब-कब दिखेगा सुपरमून?

19 अगस्त के बाद 18 सितंबर, 17 अक्टूबर और 15 नवंबर को सुपरमून दिखने वाला है।

Credit: iStock

कैसे देखें सुपरमून?

सुपरमून देखने के लिए ज्यादा कुछ नहीं करना है बस आसमान की ओर निहारिये और अद्भुत नजारा देखिए।

Credit: iStock

आप नग्न आंखों से भी सुपरमून देख सकते हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: शुक्र ग्रह का कैसे पड़ा नाम? क्या यह जानते हैं आप