Jul 10, 2024
Credit: iStock
इटली के सिसिली द्वीप पर स्थित माउंट एटना और टायरीनियन सागर पर स्थित स्ट्रोमबोली में ज्वालामुखी विस्फोट हुआ।
Credit: iStock
यूरोप के सबसे बड़े सक्रिय ज्वालामुखी विस्फोट के बाद राख उगलने लगा। जिसकी वजह से सड़कें पट गईं और हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ।
Credit: iStock
कहा जा रहा है कि आसमान में राख का गुबार 4.5 किमी की ऊंचाई तक उठा।
Credit: iStock
स्ट्रोमबोली को 'भूमध्य सागर का प्रकाश स्तंभ' कहा जाता है। यह एक सक्रिय ज्वालामुखी है।
Credit: iStock
Credit: iStock
माउंट एटना ज्वालामुखी अफ्रीकन और यूरेशियन प्लेट की सीमा पर है और अगर इन प्लेट्स में कोई हलचल हुई तो ज्वालामुखी सक्रिय हो जाता है।
Credit: iStock
माउंट एटना ज्वालामुखी 1600AD से सक्रिय है और इसमें पहली बार लगभग 5 लाख साल पहले विस्फोट हुआ था।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More