Jul 10, 2024

सक्रिय ज्वालामुखी विस्फोट के चलते निकला गर्म राख और लावा

Anurag Gupta

सक्रिय ज्वालामुखी विस्फोट के चलते निकला गर्म राख और लावा

Credit: iStock

कहां हुआ ज्वालामुखी विस्फोट?

इटली के सिसिली द्वीप पर स्थित माउंट एटना और टायरीनियन सागर पर स्थित स्ट्रोमबोली में ज्वालामुखी विस्फोट हुआ।

Credit: iStock

तारों की नर्सरी

चारों ओर बिखरी राख

यूरोप के सबसे बड़े सक्रिय ज्वालामुखी विस्फोट के बाद राख उगलने लगा। जिसकी वजह से सड़कें पट गईं और हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ।

Credit: iStock

4.5 किमी ऊंचा गुबार

कहा जा रहा है कि आसमान में राख का गुबार 4.5 किमी की ऊंचाई तक उठा।

Credit: iStock

सक्रिय ज्वालामुखी

स्ट्रोमबोली को 'भूमध्य सागर का प्रकाश स्तंभ' कहा जाता है। यह एक सक्रिय ज्वालामुखी है।

Credit: iStock

पिछले कुछ सालों में ज्वालामुखी विस्फोट की घटना कई बार दर्ज की गई है।

Credit: iStock

कहां स्थित है ज्वालामुखी

माउंट एटना ज्वालामुखी अफ्रीकन और यूरेशियन प्लेट की सीमा पर है और अगर इन प्लेट्स में कोई हलचल हुई तो ज्वालामुखी सक्रिय हो जाता है।

Credit: iStock

कब हुआ था पहला विस्फोट

माउंट एटना ज्वालामुखी 1600AD से सक्रिय है और इसमें पहली बार लगभग 5 लाख साल पहले विस्फोट हुआ था।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: बरमूडा ट्रायंगल में क्यों डूब जाते हैं जहाज, वैज्ञानिकों ने खोला चौंकाने वाला राज