Aug 21, 2024

​​हमारी आकाशगंगा Milky Way में कितने तारे हैं? नहीं गिन पाएंगे आप

Anurag Gupta

चमकदार तारे

अक्सर हम आसमान में देखते हैं और तारों की गणना के बारे में सोचने लगते हैं।

Credit: iStock

हम नहीं गिन पाते तारे

लेकिन कुछ तारे गिनने के बाद हम भूल जाते हैं और भ्रमित होने लगते हैं।

Credit: iStock

अनोखी आकाशगंगा

दरअसल, आसमान में दिखने वाले तारों को हम तो नहीं गिन सकते हैं।

Credit: iStock

हालांकि, वैज्ञानिकों ने हमारी आकाशगंगा में दिखाई देने वाले तारों का अनुमान लगाया है।

Credit: iStock

कितने तारे हैं?

ऐसा माना जाता है कि हमारी आकाशगंगा में 10 से 20 हजार करोड़ तारे हो सकते हैं।

Credit: iStock

हालांकि, आकाशगंगा के तारों के बारे में कोई भी पूरी तरह से स्पष्ट जानकारी नहीं दे सकता है।

Credit: iStock

समय के साथ तारों का जीवनकाल समाप्त भी होता है और वह जन्म भी लेते हैं।

Credit: iStock

ब्रह्मांड में कितने तारे हैं?

जब हमारी अपनी मिल्की-वे आकाशगंगा में 10 से 20 हजार करोड़ तारे हो सकते हैं तो असंख्य ब्रह्मांड के बारे में ठीक-ठीक जवाब दे पाना थोड़ा मुश्किल है, क्योंकि ब्रह्मांड में असंख्य आकाशगंगाएं हैं और उनमें असंख्या तारे।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: कैसे खत्म हुआ डायनासोर का अस्तित्व? वैज्ञानिकों ने लगाया गजब का अनुमान