Aug 20, 2024
करोड़ों साल पहले धरती पर डायनासोर मौजूद थे, लेकिन एक आसमानी वस्तु ने डायनासोर का अस्तित्व ही समाप्त कर दिया।
Credit: iStock
दरअसल, अंतरिक्ष से एक एस्टेरॉयड पृथ्वी से टकराया था जिसकी वजह से भीषण तबाही हुई और इसी एस्टेरॉयडी की वजह से डायनासोर का खात्मा हो गया।
Credit: iStock
दरअसल, डायनासोर की अब इसलिए चर्चा हो रही है, क्योंकि वैज्ञानिकों ने हैरान कर देने वाला का अनुमान लगाया है।
Credit: iStock
वैज्ञानिकों का अनुमान है कि पृथ्वी से टकराने वाला एस्टेरॉयड जूपिटर की कक्षा से भी परे जन्मा रहा होगा। आसान भाषा में कहें तो यह पृथ्वी के आसपास का एस्टेरॉयड नहीं था। वह करोड़ों किमी दूर से आया होगा।
Credit: iStock
एस्टेरॉयड जहां आकर गिरा था वहां पर अब युकाटन प्रायद्वीप है, जो मैक्सिको में मौजूद है। इस जगह को लेकर वैज्ञानिक लगातार रिसर्च में जुटे हुए हैं।
Credit: iStock
रिसर्ट में जुटे मारियो फिशर गोड्डे के मुताबिक, 6.6 करोड़ साल पहले पृथ्वी से टकराने वाला एस्टेरॉयड जुपिटर की ऑर्बिट से परे जन्मा था।
Credit: iStock
रिसर्च के मुताबिक, पृथ्वी से एस्टेरॉयड के टकराने की वजह से भीषण भूकंप आया और पृथ्वी पर हिमयुग छा गया।
Credit: iStock
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More