Aug 20, 2024

कैसे खत्म हुआ डायनासोर का अस्तित्व? वैज्ञानिकों ने लगाया गजब का अनुमान

Anurag Gupta

डायनासोर का अस्तित्व ही समाप्त

करोड़ों साल पहले धरती पर डायनासोर मौजूद थे, लेकिन एक आसमानी वस्तु ने डायनासोर का अस्तित्व ही समाप्त कर दिया।

Credit: iStock

आसमानी आफत!

दरअसल, अंतरिक्ष से एक एस्टेरॉयड पृथ्वी से टकराया था जिसकी वजह से भीषण तबाही हुई और इसी एस्टेरॉयडी की वजह से डायनासोर का खात्मा हो गया।

Credit: iStock

अंतरिक्ष की रंगीन रोशनी

अब चर्चा क्यों?

दरअसल, डायनासोर की अब इसलिए चर्चा हो रही है, क्योंकि वैज्ञानिकों ने हैरान कर देने वाला का अनुमान लगाया है।

Credit: iStock

क्या है अनुमान?

वैज्ञानिकों का अनुमान है कि पृथ्वी से टकराने वाला एस्टेरॉयड जूपिटर की कक्षा से भी परे जन्मा रहा होगा। आसान भाषा में कहें तो यह पृथ्वी के आसपास का एस्टेरॉयड नहीं था। वह करोड़ों किमी दूर से आया होगा।

Credit: iStock

वैज्ञानिकों का अनोखा दावा

एस्टेरॉयड जहां आकर गिरा था वहां पर अब युकाटन प्रायद्वीप है, जो मैक्सिको में मौजूद है। इस जगह को लेकर वैज्ञानिक लगातार रिसर्च में जुटे हुए हैं।

Credit: iStock

कहां से आया था एस्टेरॉयड?

रिसर्ट में जुटे मारियो फिशर गोड्डे के मुताबिक, 6.6 करोड़ साल पहले पृथ्वी से टकराने वाला एस्टेरॉयड जुपिटर की ऑर्बिट से परे जन्मा था।

Credit: iStock

भीषण तबाही वाला एस्टेरॉयड

रिसर्च के मुताबिक, पृथ्वी से एस्टेरॉयड के टकराने की वजह से भीषण भूकंप आया और पृथ्वी पर हिमयुग छा गया।

Credit: iStock

इस घोर घटना की वजह से डायनासोर के अलावा कई तरह से जीवों का जीवन समापत हो गया।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: अगर नहीं देख पाएं Supermoon Blue Moon तो अभी कर लें दीदार