धरती से कितना नीचे पानी है?

Shishupal Kumar

Jun 7, 2024

धरती की सतह पर तो पानी है ही, धरती के नीचे भी पानी ही पानी है

Credit: canva

कैसे वापस आएगा स्पेस स्टेशन

धरती का 71 प्रतिशत हिस्सा पानी है, जिसमें 92 प्रतिशत समुद्र और महासागरों में है

Credit: canva

कुछ हिस्सा बर्फ के रूप में, कुछ हिस्सा वाष्प के रूप में और कुछ बादलों के रूप में मौजूद है

Credit: canva

वहीं जमीन के नीचे 1.6 प्रतिशत पानी है, जिसे हम कुएं, बोरवेल, चापाकल के जरिए निकालते हैं

Credit: canva

हालांकि इसकी गहराई कई भौगोलिक स्थितियों पर निर्भर करती है

Credit: canva

धरती के अंदर से पानी 30-40 फिट से निकलना शुरू हो जाता है

Credit: canva

जो धरती के अंदर 400 फिट तक की गहराई तक मिलता है

Credit: canva

धरती की पूरी ऊंचाई को लें, तो उसकी अधिकतम गहराई तकरीबन 11 किलोमीटर तक है

Credit: canva

जो मरियाना ट्रेंच में स्थित है, वहां पानी की गहराई लगभग 36,000 फीट तक होती है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अंतरिक्ष से कैसा दिखता है तूफान, NASA ने दिखाई तस्वीर

ऐसी और स्टोरीज देखें