Aug 16, 2024
वैज्ञानिको को सबसे पुराने डायनासोर का अवशेष ब्राजील के दक्षिणी राज्य रियो ग्रांडे डो सुल में मिला है।
Credit: AP/iStock
ब्राजील में भारी बारिश के बीच मिट्टी का कटाव होने की वजह से डायनासोर का जीवाश्म दिखाई दिया।
Credit: AP/iStock
वैज्ञानिकों का मानना था कि डायनासोर की हड्डियां हो सकती है, लेकिन खुदाई पूरी होने पर पूरे का पूरा जीवाश्म सामने आ गया।
Credit: AP/iStock
ब्राजील में मिला जीवाश्म लगभग 233 मिलियन वर्ष पुराना है।
Credit: AP/iStock
वैज्ञानिकों द्वारा खोजा गया डायनासोर हेरेरासॉरिडे फैमिली का सदस्य बताया जा रहा है।
Credit: AP/iStock
हेरेरासॉरिडे फैमिली के डायनासोर पृथ्वी पर पाए जाने वाले शुरुआती मासांहारी डायनासोर में से एक थे।
Credit: AP/iStock
यह डायनासोर 'ट्राइसिक' पीरियड में रहा होगा। उस वक्त पृथ्वी पर सिर्फ एक 'पैंजिया' महाद्वीप मौजूद था।
Credit: AP/iStock
वैज्ञानिकों को ब्राजील के जिस हिस्से में डायनासोर का जीवाश्म मिला है, उस स्थान पर लगभग 20 साल से रिसर्च चल रही है।
Credit: AP/iStock
Thanks For Reading!
Find out More