Aug 16, 2024

सबसे पुराने 'डायनासोर' का मिला अवशेष, क्या देखा आपने?

Anurag Gupta

कहां मिला अवशेष?

वैज्ञानिको को सबसे पुराने डायनासोर का अवशेष ब्राजील के दक्षिणी राज्य रियो ग्रांडे डो सुल में मिला है।

Credit: AP/iStock

कैसे हुई खोज?

ब्राजील में भारी बारिश के बीच मिट्टी का कटाव होने की वजह से डायनासोर का जीवाश्म दिखाई दिया।

Credit: AP/iStock

आसमानी आफत का खतरा!

जीवाश्म का नहीं था अनुमान

वैज्ञानिकों का मानना था कि डायनासोर की हड्डियां हो सकती है, लेकिन खुदाई पूरी होने पर पूरे का पूरा जीवाश्म सामने आ गया।

Credit: AP/iStock

कितना पुराना है जीवाश्म?

ब्राजील में मिला जीवाश्म लगभग 233 मिलियन वर्ष पुराना है।

Credit: AP/iStock

किस डायनासोर का मिला जीवाश्म?

वैज्ञानिकों द्वारा खोजा गया डायनासोर हेरेरासॉरिडे फैमिली का सदस्य बताया जा रहा है।

Credit: AP/iStock

सबसे पुराने डायनासोर

हेरेरासॉरिडे फैमिली के डायनासोर पृथ्वी पर पाए जाने वाले शुरुआती मासांहारी डायनासोर में से एक थे।

Credit: AP/iStock

कितना पुराना है डायनासोर

यह डायनासोर 'ट्राइसिक' पीरियड में रहा होगा। उस वक्त पृथ्वी पर सिर्फ एक 'पैंजिया' महाद्वीप मौजूद था।

Credit: AP/iStock

लंबे समय से हो रही थी रिसर्च

वैज्ञानिकों को ब्राजील के जिस हिस्से में डायनासोर का जीवाश्म मिला है, उस स्थान पर लगभग 20 साल से रिसर्च चल रही है।

Credit: AP/iStock

Thanks For Reading!

Next: अंतरिक्ष में मिला पृथ्वी जैसे आकार वाला एक नया ग्रह; जानें क्या जीवन है?