Jul 25, 2024
वैज्ञानिकों को सूर्य के करीबी बुध ग्रह पर 14 किमी से ज्यादा चौड़ी हीरे की परत मिली है।
Credit: iStock
Credit: iStock
बुध ग्रह के हीरों को धरती पर तो नहीं लाया जा सकता, लेकिन ग्रह से जुड़े वैज्ञानिक शोध में कारगर साबित हो सकते हैं।
Credit: iStock
बुध ग्रह में एक मैग्नेटिक फील्ड है, लेकिन यह पृथ्वी की तुलना में बेहद कमजोर है।
Credit: iStock
नासा के अंतरिक्ष यान ने बुध की सतह पर काले क्षेत्रों को भी खोजा, जो ग्रेफाइट के रूप में जाना जाता है।
Credit: iStock
वैज्ञानिकों के मुताबिक, बुध ग्रह भी अन्य ग्रहों की तरह गर्म मैग्मा के पिघलने के बाद बना होगा।
Credit: iStock
हालांकि, बुध ग्रह में मैग्मा का समंदर कार्बन और सिलिकेट से भरा होगा। तभी हीरों का खजाना मिला है।
Credit: iStock
बुध ग्रह के कोर और मेंटल के बीच में ज्यादा दबाव पड़ता होगा। इसीलिए कार्बन हीरे में तब्दील हो जाते होंगे।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More