Jul 4, 2024

कौन था असली फन्ने खान, आखिर क्यों मुहावरा बन गया इसका नाम

Suneet Singh

हिंदी में कई मुहावरे हैं। कुछ मुहावरों का तो रोजमर्रा की जिंदगी में खूब इस्तेमाल होता है।

Credit: Social-Media

भगदड़ में कैसे बचाएं जान

इनमें से एक है फन्ने खान बनना। इसका मतलब होता है- ज्यादा बहादुर।

Credit: Social-Media

आपने यह मुहावरा तो सुना होगा। लेकिन क्या आपको पता है कि असली फन्ने खां था कौन?

Credit: Social-Media

फन्ने खां या फन्ने खान मंगोल शासक चंगेज खान के दरबार का एक सिपाही था और उनका निजी सेवक भी।

Credit: Social-Media

इतिहासकार बताते हैं कि फन्ने खां बड़ी-बड़ी बातें करता था और उसे खुशामद भी खूब पसंद थी।

Credit: Social-Media

इतिहास की किताबों में दर्ज है कि फन्ने खां बहुत बलशाली और बाहुबली आदमी था।

Credit: Social-Media

वह युद्ध में कई-कई सैनिकों को अकेले ढेर कर देता था और अपनी बहादुरी के लिए मशहूर हो गया।

Credit: Social-Media

इसलिए धीरे-धीरे उसका नाम कहावत के तौर पर मशहूर हो गया।

Credit: Social-Media

फन्ने खां की ही तरह तुर्रम खां और तीस मार खां का नाम भी कहावत बन चुका है।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: जीवन के हर मोड़ पे लहराएंगे जीत का परचम, मान लें सुधा मूर्ति के दामाद ऋषि सुनक की ये बातें

Find out More