​कौन हैं जयंती चौहान, पापा का 7000 करोड़ का बिजनेस नहीं चाहती ये लड़की​

Nov 30, 2022

कुलदीप राघव

बेटी नहीं जाती कारोबार

रमेश चौहान की बेटी जयंती चौहान (Jayanti Chauhan) ने बिसलेरी के कारोबार को आगे ले जाने में रुचि नहीं दिखाई है।

Credit: Social-Media

बिक रही बिसलेरी

82 साल के रमेश चौहान खराब स्वास्थ और उत्तराधिकारी के अभाव में अपनी कंपनी को 7 हजार करोड़ में बेच रहे हैं।

Credit: Social-Media

लिखी ये बात

बिसलेरी बिकने की खबरों के बीच जयंती चौहान ने अपने लिंकडइन प्रोफाइल पर लिखा कि "हर कहानी के दो पहलू होते हैं"।

Credit: Social-Media

14 साल से देख रहीं बिजनेस

जयंती ने 14 सालों तक अपने पिता के कारोबार को आगे बढ़ाया है लेकिन अब उन्होंने 7000 करोड़ के इस कारोबार को संभालने से मना कर दिया है।

Credit: Social-Media

लंदन से स्टडी

जयंती एक फैशन डिजाइनर हैं। 37 साल की जयंती ने फैशन डिजाइनिंग कोर्स लंदन से की है।

Credit: Social-Media

फैशन में एक्सपर्ट

जयंती ने Istituto Marangoni Milano से फैशल स्टाइलिंग का कोर्स किया है। उन्होंने लंदन यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओरिएंटल एंड अफ्रीकन स्टडी से अरबी की डिग्री हासिल की है।

Credit: Social-Media

करेंगी कुछ नया

जयंती फैशन को लेकर काफी दिलचस्पी रखती हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वो अपना फैशन ब्रांड शुरू कर सकती हैं।

Credit: BCCL

निभाया अहम रोल

बिसलेरी Bottled Water, वेदिका नेचुरल मिनरल वाटर, फिजी फ्रूट ड्रिंक और बिसलेरी हैंड प्यूरीफायर प्रोडक्ट्स के ऑपरेशन में जयंती का अहम रोल है।

Credit: BCCL

24 की उम्र में संभाला बिजनेस

जयंती जब 24 साल की थीं, तभी उन्होंने अपने पिता की कंपनी में जिम्मेदारी संभाल ली। उनके नेतृत्व में दिल्ली ऑफिस और प्लांट की शुरुआत की गई।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 3 और 4 बार शादी कर चुके हैं ये बॉलीवुड सितारे, एक तो 71 की उम्र में बना दूल्हा

ऐसी और स्टोरीज देखें