Nov 30, 2022

BY: Kuldeep Raghav

​​3 और 4 बार शादी​ कर चुके हैं ये बॉलीवुड सितारे, एक तो 71 की उम्र में बना दूल्हा

अदनाम सामी

इन्होंने 4 बार शादी की हैं। सबसे पहले इन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस जेवा बख्तियार से शादी की। उसके बाद इन्होंने दुबई की एक बिजनेस वूमेन अरब सबा गलादरी से की। सबा से उन्होंने दो बार निकाह किया। फिर 2010 में अदनान ने रोया सामी खान से शादी की।

Credit: BCCL

संजय दत्त

मान्यता दत्त से पहले संजय दत्त ने रिचा शर्मा और रिया पिल्लई से शादी की थी।

Credit: Social-Media

​किशोर कुमार

गायकी के जादूगर किशोर कुमार ने चार शादी कीं। उनकी पहली पत्नी रूमा गुहा थीं, दूसरी पत्नी मधुबाला। उनकी मृत्यु के बाद किशोर दा ने तीसरी शादी योगिता से की।

Credit: Social-Media

सिद्धार्थ रॉय कपूर

यूटीवी के हेड सिद्धार्थ की पहली शादी उनकी बचपन को दोस्त से हुई थी फिर उन्होंने एक मॉडल से शादी की। अब उनकी पत्नी विद्या बालन हैं।

Credit: Social-Media

​कमल हासन

कमल हसन ने पहली शादी एक सिंगर से की और 10 साल बाद डायवोर्स होने की वजह से उन्होंने सारिका से शादी की। इसके बाद वह गौतमी के साथ लिव इन में रहने लगे।

Credit: Social-Media

​विनोद मेहरा

पहली शादी मीना बोरका से हुई और उसके बाद दूसरी शादी बिंदिया से की। उनकी आखिरी शादी किरण से हुई।

Credit: Social-Media

कबीर बेदी

पहली शादी बंगाली डांसर प्रोतिमा बेदी से की, दूसरी फैशन डिजाइनर से की, तीसरी शादी कबीर ने निक्की से की और चौथी शादी 71 की उम्र में प्रवीन दोषांज से की।

Credit: Social-Media

करण सिंह ग्रोवर

करण ने तीन शादी कीं। इनकी पहली पत्नी ऐक्ट्रेस श्रद्धा थी, दूसरी शादी जेनिफर विंगेट से की। उनसे डायवोर्स के बाद अब वे बिपाशा बासु के साथ है।

Credit: Social-Media

​निलिमा अजीम

शाहिद की मां निलीमा ने पहली शादी पंकज कपूर से की ,फिर इन्होंने राजेश खट्टर से प्रेम हुआ ,तीसरी शादी इन्होंने राजा अली खान से की जो पांच साल चली ।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: UP Bank Holiday list: साल 2023 में 51 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की लिस्ट

ऐसी और स्टोरीज देखें