पुराना शिफॉन-कॉटन छोड़ गर्मियों में पहने ये तीन साड़ियां, नए लुक में लगेंगी एकदम अप्सरा

Apr 21, 2024

अवनि बागरोला

थ्रेडवर्क ऑर्गेंजा साड़ी

गर्मियों में पहनने के लिए ऑर्गेंजा साड़ियां बढ़िया ऑप्शन होती हैं। आलिया जैसी साड़ी को आप वेलवेट के ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

Zakir Khan Shayari

जरी वर्क ऑर्गेंजा साड़ी

ऑर्गेंजा सिल्क फैब्रिक में ये जरी वर्क वाली साड़ी का भी कोई जवाब नहीं है। स्कूप नेक वाला ये ब्लाउज आप पर भी खूब सजेगा।

Credit: Instagram

IRCTC Kerala Package

सिल्क ऑर्गेंजा साड़ी

बहुत ही एलिगेंट शाइन वाली ये पर्पल शेड की टिशू सिल्क ऑर्गेंजा साड़ी भी कमाल का लुक दे रही है।

Credit: Instagram

चिकनकारी साड़ी

इस तरह की चिकनकारी साड़ियां भी गर्मियों के मौसम में फैशनेबल लुक के लिए बेस्ट हैं।

Credit: Instagram

बेज चिकनकारी साड़ी

बेज शेड की ये चिकनकारी वर्क वाली साड़ी बहुत ही कूल लुक दे रही है, आप भी इसे कंगना जैसे डीप स्कूप नेक और पफी बैलून स्लीव्स वाले ब्लाउज के साथ स्टाइल करें।

Credit: Instagram

पर्ल चिकनकारी साड़ी

पर्ल वर्क वाली ऐसी चिकनकारी साड़ियां इन दिनों खूब फैशन में हैं। इन्हें आप कंट्रास्ट के ब्लाउज संग पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

पीली चंदेरी साड़ी

चंदेरी साड़ियां भी इस मौसम में लाइट और कम्फर्टेबल लगेगी। ऐसी पीली साड़ी के साथ आप कंट्रास्ट का ब्लाउज पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

सिल्क चंदेरी साड़ी

ऐसी चंदेरी सिल्क का भी कोई जवाब नहीं, गर्मियों में हैवी बनारसी साड़ी जैसे लुक के लिए आप ये पैटर्न जरूर ट्राई करें।

Credit: Instagram

पोल्का डॉट चंदेरी साड़ी

पोल्का डॉट प्रिंट भी बहुत प्यारा लुक देता है, ऐसी चंदेरी साड़ी को आप गोल्डन ब्लाउज के साथ स्टाइल करें।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कुमार विश्वास की बेटी का नाम है बेहद यूनीक, आज इसका मतलब भी जान लिजिए

ऐसी और स्टोरीज देखें