दूध और गोबर से बनती है भारत की ये बेशकीमती साड़ी, सुधा मूर्ति भी हैं इसकी फैन

Srishti

Jul 1, 2024

क्या आप जानते हैं?

भारत में कई तरह की साड़ियां मिलती हैं। हर साड़ी की अपनी खासियत और पहचान है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दूध से बनने वाली साड़ी कौन सी है?

Credit: instagram

जुलाई केलेंडर

​भैंस का दूध-गाय का गोबर ​

जी हां, भारत में एक ऐसी साड़ी भी मिलती है, जिसे भैंस के दूध और गाय के गोबर से तैयार किया जाता है।

Credit: instagram

चातुर्मास 2024

​कलमकारी साड़ी​

कलमकारी साड़ी, दूध और गोबर से तैयार होती है। आइये इसके बारे में और भी डिटेल में जानते हैं।

Credit: instagram

​आंध्र प्रदेश की खास साड़ी​

दरअसल, कलमकारी साड़ी आंध्र प्रदेश की खास साड़ी है। इस एक साड़ी को तैयार करने में 9 से 12 महीने का समय लगता है।

Credit: instagram

बांस की कलम

इस साड़ी पर डिजाइन और प्रिंट बनाने के लिए आज भी हुनरमंद चित्रकार बांस और खजूर से बने कलम का ही इस्तेमाल करते हैं।

Credit: instagram

फल-फूल से रंग

इतना ही नहीं, इस साड़ी को प्राकृतिक रंग से रंगा जाता है। जैसे कि पीला रंग हल्दी और अनार के छिलकों से आता है तो लाल रंग मदार के पौधे से।

Credit: instagram

दूध में उबालना

बता दें कि जब इस साड़ी पर डिजाइन और प्रिंट बन जाती है तो इसे दूध में डालकर उबाला जाता है और फिर कई दिनों तक इसे दूध और गोबर के घोल में ही छोड़ दिया जाता है।

Credit: instagram

ऐसे होती है पहचान

कलमकारी साड़ी की सबसे बड़ी पहचान, दूधिया महक ही है। ये साड़ी भारत और ईरान की प्रचलित कला को दिखाती है।

Credit: instagram

कितनी है कीमत?

मार्केट में कलमकारी साड़ी 700 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक की मिलती है। इसकी कीमत प्रिंट्स और क्वालिटी पर निर्भर करती है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: IAS टीना-रिया डाबी को भी फेल करती हैं 24 साल की नेहा ब्याडवाल.. सादगी देख हारेंगे दिल

ऐसी और स्टोरीज देखें