Sep 22, 2024
नेपाल हमारा पड़ोसी देश है। यहां भी भारत की तरह खूब जड़ी बूटियां पाई और खाई जाती हैं।
Credit: facebook
नेपाल के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में एक खास जड़ी-बूटी मिलती है, जो कि दुनिया की सबसे महंगी और अनोखी जड़ी-बूटी है।
Credit: facebook
नेपाल में मर्द ताकत के लिए एक खास जड़ी बूटी खाते हैं। ऐसा दावा किया जाता है कि इससे मर्दाना ताकत बढ़ती है।
Credit: facebook
इस बूटी को स्थानीय भाषा में कीड़ा जड़ी या यारसा गंबू कहा जाता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में खासी मांग होने के कारण इसकी कीमत लाखों में रहती है।
Credit: facebook
नेपाल के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में एक खास जड़ी-बूटी मिलती है, जो कि दुनिया की सबसे महंगी और अनोखी जड़ी-बूटी है।
Credit: facebook
हिमालय में जब बर्फ पिघलने लगती है, तो उस समय इस बूटी को वहां के स्थानीय निवासी खोज कर लाते हैं।
Credit: facebook
अब तो यारसा गंबू कैंसर जैसी बीमारियों के इलाज में भी इस्तेमाल होने लगा है। इसी कारण इसकी डिमांड भी खूब है।
Credit: facebook
यारसा गंबू की मांग नेपाल के साथ भारत, चीन, सिंगापुर और हांगकांग में खूब है। इस बूटी की जम कर ब्लैक मार्केटिंग भी होती है।
Credit: facebook
यह जड़ी बूटी 20 लाख रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिकती है। एशिया में हर साल कीड़ा जड़ी का करीब 150 करोड़ रुपये का कारोबार होता है।
Credit: facebook
Thanks For Reading!