Sep 21, 2024
इस धरती पर हर तरह के लोग हैं। कोई दबाकर मांस खाता है तो कोई साग सब्जी का दीवाना है।
Credit: Pexels
कुछ देश ऐसे हैं जहां की अधिकतर आबादी मांसहारी है तो वहीं कुछ देश ऐसे भी हैं जहां की ज्यादातर आबादी शाकाहारी है।
Credit: Pexels
क्या आप जानते हैं कि सबसे ज्यादा शाकाहारी दुनिया के किस देश में हैं?
Credit: Pexels
शाकाहार भारत की सांस्कृतिक, धार्मिक, और नैतिक मान्यताओं से जुड़ा है। कद्दू और कटहल यहां के शाकाहारियों का पसंदीदा व्यंजन है।
Credit: Pexels
आपको बता दें कि सबसे ज़्यादा शाकाहारी लोग भारत में रहते हैं। भारत की कुल आबादी का 38% हिस्सा शाकाहारी है।
Credit: Pexels
भारत के बाद मैक्सिको में सबसे ज़्यादा शाकाहारी लोग रहते हैं। वहीं ताइवान में 13 से 14 प्रतिशत आबादी शाकाहारी है।
Credit: Pexels
अगर बात करें दुनिया में सबसे ज्यादा मांस खाने वाले देश की तो अव्वल नंबर पर नाम आता है कुवैत का।
Credit: Pexels
कुवैत में सालाना प्रति व्यक्ति 119.2 किलो मांस खा जाते हैं। सुनकर भले ही हैरानी हो, लेकिन ये सच है।
Credit: Pexels
सबसे ज्यादा मांस खाने वाले देशों में कुवैत के बाद नाम आता है चीन का। चीन की भी बड़ी आबादी मांसाहारी है।
Credit: Pexels
Thanks For Reading!