सर्दी-जुकाम से निपटने से लिए घर पर कैसे बनाएं आयुर्वेदिक काढ़ा? जानें दादी के घरेलू नुस्खे

Srishti

Sep 21, 2024

​सर्दी-जुकाम से परेशान​

बदलते मौसम में हर कोई सर्दी-जुकाम से परेशान है। ऐसे में काढ़ा पीना ही काम आता है।

Credit: canva

Remedy For Dark Lips

​काढ़ा बनाने की रेसिपी​

आज हम आपको घर पर सबसे आसान और असरदार काढ़ा बनाने की रेसिपी बता रहे हैं।

Credit: canva

करवाचौथ की मेहंदी डिजाइन

सामग्री

काढ़ा बनाने के लिए आपको गुड़, नींबू, काली मिर्च, लौंग, इलायची, दालचीनी, तुलसी पत्ते, सोंठ पाउडर और पानी चाहिए।

Credit: canva

पानी करें गर्म

काढ़ा बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक बाउल में पानी उबलने को रखना है।

Credit: canva

​काली मिर्च, लौंग, इलायची​

इसके बाद कुटनी में काली मिर्च, लौंग, इलायची, तुलसी पत्ता, सोंठ पाउडर और दालचीनी डालकर दरदरा कूट लें।

Credit: canva

​गुड़ को डालें​

अब पानी में इस कूटे हुए मसालों और गुड़ को डालकर उबालें जबतक ये उबलकर एक गिलास न हो जाए।

Credit: canva

​नींबू का रस​

जब काढ़ा उबलकर एक गिलास हो जाए तो इसे एक गिलास में छान लें और ऊपर से नींबू का रस डालें। काढ़ा तैयार है।

Credit: canva

अजवाइन काढ़ा

अगर आपके पास इतनी सारी चीजें नहीं तो आप पानी में बस अजवाइन, हल्दी और नींबू का रस डालकर भी झटपट काढ़ा बना सकते हैं।

Credit: canva

तुलसी काढ़ा

इसके अलावा पानी में तुलसी का पत्ता, कूटा हुआ अदरक, लेमन ग्रास और गुड़ डालकर उबालें। ये भी असरदार है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: थाली ऐसी कि देखते ही लग जाए भूख, जानिए कैसे बनता है CM योगी का खाना

ऐसी और स्टोरीज देखें