May 24, 2024
सिर्फ लेटेस्ट ट्रेंड के कपड़े पहनने से आप स्टाइलिश नहीं हो जाते हैं, स्टाइलिश दिखने के लिए आपको अपनी बॉडी शेप के हिसाब कपड़े पहनने चाहिए।
Credit: instagram
अगर आप पतले दिखना चाहते हैं तो आपको अपने ड्रेसिंग सेंस पर ध्यान देना चाहिए और स्टाइल में थोड़ा बदलाव भी लाना चाहिए।
Credit: instagram
आज हम खास आपके लिए स्लिमिंग फैशन ट्रिक्स लेकर आए हैं, जिससे आपका न सिर्फ मोटापा छिपेगा बल्कि आपको पतला और स्मार्ट भी महसूस कराएगा।
Credit: instagram
बता दें कि ब्लैक कलर यानी काला रंग आपको पतला और खूबसूरत दिखाता है।
Credit: instagram
इसके अलावा आप नीला, बैंगनी जैसे कुछ डार्क शेड्स भी चुन सकती हैं। ये रंग आपका मोटापा छिपाकर स्लिमिंग इफेक्ट पैदा करता है।
Credit: instagram
वहीं, सफेद और हल्के रंग वजन बढ़ा हुआ दिखा सकते हैं। असल में ये रंग बड़े फ्रेम देते हैं यानी आप जितने हैं वहीं उससे ज्यादा मोटे नजर आते हैं।
Credit: instagram
मोटे लोगों को लंबी लाइन्स वाले कपड़े पहनने चाहिए। बैगी कपड़ों की जगह उन्हें स्लिम फीट कपड़ों पर फोकस करना चाहिए।
Credit: instagram
ज्यादा खुले-खुले फ्रिल्स वाले कपड़े तो बिल्कुल भी न पहनें। इसमें आप ज्यादा मोटी नजर आएंगी।
Credit: instagram
मोनोक्रोम शेड्स आपके लिए ही बने हैं। ऐसे कपड़े शरीर पर वर्टिकल लेंथ बनाते हैं और आप लंबे और पतले दिखते हैं।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स