कौन सा रंग आपको दिखाता है पतला? मोटे लोगों पर खूब जचते है इस रंग के कपड़े

Srishti

May 24, 2024

​लेटेस्ट ट्रेंड ​

सिर्फ लेटेस्ट ट्रेंड के कपड़े पहनने से आप स्टाइलिश नहीं हो जाते हैं, स्टाइलिश दिखने के लिए आपको अपनी बॉडी शेप के हिसाब कपड़े पहनने चाहिए।

Credit: instagram

Gond Katira Benefits

​ड्रेसिंग सेंस ​

अगर आप पतले दिखना चाहते हैं तो आपको अपने ड्रेसिंग सेंस पर ध्यान देना चाहिए और स्टाइल में थोड़ा बदलाव भी लाना चाहिए।

Credit: instagram

Kainchi Dham Nearby Places

​स्लिमिंग फैशन ट्रिक्स​

आज हम खास आपके लिए स्लिमिंग फैशन ट्रिक्स लेकर आए हैं, जिससे आपका न सिर्फ मोटापा छिपेगा बल्कि आपको पतला और स्मार्ट भी महसूस कराएगा।

Credit: instagram

कॉटन साड़ी ड्रेपिंग

​ब्लैक कलर​

बता दें कि ब्लैक कलर यानी काला रंग आपको पतला और खूबसूरत दिखाता है।

Credit: instagram

​डार्क शेड्स ​

इसके अलावा आप नीला, बैंगनी जैसे कुछ डार्क शेड्स भी चुन सकती हैं। ये रंग आपका मोटापा छिपाकर स्लिमिंग इफेक्ट पैदा करता है।

Credit: instagram

हल्के रंग के कपड़े

वहीं, सफेद और हल्के रंग वजन बढ़ा हुआ दिखा सकते हैं। असल में ये रंग बड़े फ्रेम देते हैं यानी आप जितने हैं वहीं उससे ज्यादा मोटे नजर आते हैं।

Credit: instagram

​लंबी लाइन्स वाले कपड़े​

मोटे लोगों को लंबी लाइन्स वाले कपड़े पहनने चाहिए। बैगी कपड़ों की जगह उन्हें स्लिम फीट कपड़ों पर फोकस करना चाहिए।

Credit: instagram

​खुले-खुले फ्रिल्स​

ज्यादा खुले-खुले फ्रिल्स वाले कपड़े तो बिल्कुल भी न पहनें। इसमें आप ज्यादा मोटी नजर आएंगी।

Credit: instagram

​मोनोक्रोम शेड्स​

मोनोक्रोम शेड्स आपके लिए ही बने हैं। ऐसे कपड़े शरीर पर वर्टिकल लेंथ बनाते हैं और आप लंबे और पतले दिखते हैं।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सस्ती साड़ी भी लगेगी लाखों वाली.. बस लेडीज ऐसे कर डाले अपना पल्लू सेट

ऐसी और स्टोरीज देखें