सस्ती साड़ी भी लगेगी लाखों वाली.. बस लेडीज ऐसे कर डाले अपना पल्लू सेट

May 24, 2024

अवनि बागरोला

उल्टा ड्रेप साड़ी

सिंपल और एलिगेंट लुक के लिए उल्टा पल्ला स्टाइल का साड़ी ड्रेप गजब लगता है।

Credit: Instagram

बंगाली ड्रेप साड़ी

बंगाली स्टाइल की साड़ियों में पल्लू का प्लेसमेंट बेहतरीन होता है। प्लीट्स के साथ कंधे पर लटकाया ये पल्लू स्टाइल आपको जरूर ट्राई करना चाहिए।

Credit: Instagram

स्लिट ड्रेप साड़ी

ओपन पल्ला पैटर्न में थोड़ी सी प्लीट्स वाला ये साड़ी स्टाइल भी इन दिनों खूब फैशन में है। स्लिट ओपन पैटर्न का ये ड्रेप आप दुपट्टे के साथ भी बना सकती हैं।

Credit: Instagram

लूज ड्रेप साड़ी

फॉलिंग लूज स्टाइल में ये प्लीट्स वाला ड्रेप भी काफी ट्रेंड में है।

Credit: Instagram

गुजराती ड्रेप साड़ी

गुजराती सीधा पल्ला स्टाइल का ड्रेप भी बहुत ही ज्यादा रिच और ट्रेडिशनल लुक देता है।

Credit: Instagram

हाफ ड्रेप साड़ी

लहंगे के साथ ये साउथ इंडियन स्टाइल की हाफ पल्लू ड्रेप साड़ी भी बहुत कमाल लगती है।

Credit: Instagram

निवी ड्रेप साड़ी

उल्टा पल्ला पैटर्न में ही प्लीट्स को कमर की तरफ से थोड़ा फिटेड लुक देने वाला ड्रेपिंग स्टाइल भी अपने आप में ही कमाल है।

Credit: Instagram

नव्वारी ड्रेप साड़ी

नव्वारी साड़ी को आप प्लीट्स तो ओपन पल्ला स्टाइल में ड्रेप कर सकती हैं।

Credit: Instagram

बेल्ट ड्रेप साड़ी

बेल्ट के साथ लूज मैसी लुक वाला ये साड़ी ड्रेप भी कुछ कम नहीं लगता है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: S अक्षर से क्यूट बेबी ब्वॉय के लिए ये हैं बेस्ट नेम

ऐसी और स्टोरीज देखें