Sep 16, 2024

सबसे ज्यादा किस जानवर का दूध पीते हैं नेपाल के लोग, यूं ही नहीं कहलाते बहादुर

Suneet Singh

नेपाल

नेपाल चीन और भारत से सटा छोटा सा खूबसूरत देश है। यह देश अपनी भौगोलिक सुंदरता के लिए मशहूर है।

Credit: facebook

विकास दिव्यकीर्ति के गुरु

हिंदू राष्ट्र था नेपाल

नेपाल कुछ सालों पहले तक हिंदू राष्ट्र के तौर पर अपनी पहचान बनाए हुआ था। हालांकि अब ऐसा नहीं है।

Credit: facebook

भोले नाथ के उपासक

नेपाल और हिंदुस्तान में काफी समानताएं हैं। भारत की ही तरह नेपालियों के भी आराध्य भगवान शंकर हैं।

Credit: facebook

पशुपति नाथ मंदिर

नेपाल में पशुपति नाथ की पूजा होती है। काठमांडू स्थित पशुपति नाथ मंदिर में दर्शन को दुनियाभर से लोग आते हैं।

Credit: facebook

नेपाल के बहादुर

नेपाल के लोगों को बहादुर कहा जाता है। दरअसल ये लोग काफी बहादुर भी होते हैं।

Credit: facebook

नेपाल और दूध

क्या आप जानते हैं कि नेपाल में सबसे ज्यादा किस जानवर के दूध की खपत होती है?

Credit: facebook

गाय का दूध

नेपाल में लोग सबसे ज्यादा गाय का दूध पीते हैं। गाय की वहां पर भी पूजा होती है।

Credit: facebook

भैंस का दूध

गाय के बाद वहां भैंस के दूध की खपत होती है। नेपाल में लोग भैंसे का मांस भी खाते हैं।

Credit: facebook

बकरी का दूध

गाय और भैंस के बाद नेपाल के लोगों का पसंदीदा दूध बकरी का दूध है। वहां पहाड़ी बकरियों के दूध को लोग औषधि के तौर पर भी इस्तेमाल करते हैं।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: खूबसूरती में आलिया को भी मात देती हैं ओशिन शर्मा, सूट-साड़ी में लगती हैं गजब