Apr 20, 2024
अवनि बागरोलादेश भर में बहुत सी अलग अलग प्रकार की टेस्टी मिठाइयां मिलती हैं, जो स्वाद से लेकर गुणों में एक से बढ़कर एक होती हैं।
Credit: Canva
ऐसी ही स्वादिष्ट और फेमस मिठाइयों में पलंगतोड़ मिठाई का नाम भी खूब सुर्खियों में रहा है।
Credit: Canva
कहते हैं कि ये पलंगतोड़ मिठाई सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छी होती है, और इसे खाने पर घोड़े जितनी ताकत आती है।
Credit: Canva
ये बर्फी जैसी मिठाई बनाने में करीब 10 से 12 घंटे का समय लगता है। जिसे खास दूध से बनाया जाता है।
Credit: Canva
पलंगतोड़ मिठाई दूध को घंटों तक लगातार तेज आंच पर उबालने के बाद बनाई जाती है।
Credit: Canva
इस मिठाई को बनाने के लिए शुद्ध दूध, चीनी, और मलाई का इस्तेमाल होता है।
Credit: Canva
आमतौर पर इस मिठाई की कीमत प्रति किलो ₹280 होती है।
Credit: Canva
इस स्वादिष्ट मिठाई की ये भी खासियत है कि, ये मुंह में जाते ही घुल जाती है।
Credit: Canva
ये मिठाई अब दिल्ली, उत्तर प्रदेश तो राजस्थान में भी खूब मशहूर हो गई है।
Credit: Canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स