कुकर या कढ़ाई में ऐसे बनाएं वेज मोमोज, मिलेगा Street Food जैसा स्वाद

Srishti

Apr 20, 2024

सबका फेवरेट स्नैक्स

जब भी स्नैक टाइम में कुछ अलग खाने की बात होती है तो हमारे दिमाग में सबसे पहले मोमोज का नाम ही आता है। अब मोमोज है भी तो सबका फेवरेट।

Credit: canva

Europe Honeymoon Package

घर पर कैसे बनाएं मोमोज

मेयोनीज और तीखी लाल चटनी के साथ सर्व किया जाने वाला मोमोज हर दिल को अजीज है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप इसे घर में भी बना सकते हैं, वो भी बिना स्टीमर के।

Credit: canva

Kidney Problem Symptoms

सबसे आसान रेसिपी

जी हां, आज हम आपको कुकर और कढ़ाई में वेज मोमोज बनाने की सबसे आसान रेसिपी बता रहे हैं।

Credit: canva

IRCTC Honeymoon PKG

मोमोज बनाने की सामग्री

मोमोज बनाने के लिए आपको 1 कप मैदा, थोड़ा तेल, पानी, कटी हुई सब्जियां (गोभी, गाजर, प्याज, मिर्च, धनिया), मसला हुआ पनीर, सोया सॉस और थोड़ा नमक चाहिए होगा।

Credit: canva

आटा गूंथे

सबसे पहले मैदे में पानी मिलाकर आटा गूंथ लें। इसके बाद इसमें थोड़ा तेल मिलाकर इसे दोबारा गूंथें।

Credit: canva

सब्जियां भून लें

अब एक पैन में तेल गर्म करें और सारी सब्जियों को भून लें। जब सब्जियां भून जाएं तो इसमें पनीर, सोया सॉस और नमक मिला दें।

Credit: canva

सब्जियां भर लें

अब आटे की छोटी लोई लेकर इसे बेलें और बीच में भरावन भर लें। मोमोज की सेप आप अपने मन के अनुसार रख सकते हैं।

Credit: canva

कुकर में पानी

अब एक कुकर या कढ़ाई में पानी डालें और उसे खूब उबलने दें। इसके बाद कुकर या कढ़ाई में एक स्टैंड लगा दें।

Credit: canva

मोमोज तैयार है

फिर एक प्लेट या इडली स्टैंड में मोमोज को डालें और इसे कुकर या कढ़ाई में रखे हुए स्टैंड पर रख दें। फिर इसे ढक दें और अच्छे से स्टीम होने दें और 10-15 मिनट में आपका मोमोज तैयार है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जीवन में विनम्र होना सीखिए...जोश और जज्बा पैदा कर देंगे कुमार विश्वास के ये 10 शेर

ऐसी और स्टोरीज देखें