विद्या बालन का साड़ी-ब्लाउज स्टाइल है क्लासी, देखें 10 रॉयल लुक्स

रितु राज

May 17, 2023

टैलेंटेड एक्ट्रेस

विद्या बालन बॉलीवुड की वन ऑफ द मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं।

Credit: Instagram

स्टाइलिश ड्रेसिंग हैक्स

एक्टिंग के साथ साथ वो अपने स्टाइलिश ड्रेसिंग हैक्स के लिए भी जानी जाती हैं।

Credit: Instagram

साड़ी कलेक्शन

विद्या साड़ी कैरी करना बेहद पसंद करती हैं। उनके पास साड़ियों का बेहतरीन कलेक्शन है।

Credit: Instagram

प्रिंटेड साड़ी-ब्लाउज

विद्या ने प्रिंटेड साड़ी को ब्लैक कलर की प्रिंटेड ब्लाउज के साथ टीमअप किया है। कानों में ईयररिंग्स और स्मोकी मेकअप के साथ उन्होंने इस लुक को कंप्लीट किया है।

Credit: Instagram

येलो बनारसी साड़ी

इस तस्वीर में विद्या येलो कलर की बनारसी बॉर्डर साड़ी पहनी दिख रही हैं। इसे उन्होंने चोली कट प्लेन ब्लाउज के साथ स्टाइलअप किया है।

Credit: Instagram

ग्रीन साड़ी स्टाइल

सिंपल एंड स्टाइलिश दिखने के लिए आप विद्या की तरह ग्रीन कलर की साड़ी को कट स्लीव्स डीप वी नेक ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं।

Credit: Instagram

फ्लोरल साड़ी लुक

फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं विद्या बालन। इस साड़ी स्टाइल को उन्होंने रेड कलर की डीपनेक ब्लाउज के साथ टीमअप किया है।

Credit: Instagram

रेड साड़ी स्टाइल

विद्या बालन का रेड साड़ी लुक बेहद कमाल का है। फैमिली फंक्शन पर इस अटायर को आप ट्राय कर सकती हैं।

Credit: Instagram

नियोन साड़ी स्टाइल

विद्या बालन ने नियोन कलर की बनारसी साड़ी पहनी है जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: विदेशी इवेंट में देसी राजकुमारी बन पहुंची Sara, फिर गाउन से बिखेरा काला जादू

ऐसी और स्टोरीज देखें