May 17, 2023
सारा अली खान ने 2023 में कान फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की है।
Credit: Instagram
इवेंट में वेस्टर्न गाउन की जगह सारा ने देसी लहंगा लुक चुना और इसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
Credit: Instagram
सारा की लहंगा स्कर्ट मशहूर डिजाइनर जोड़ी अबू जानी और संदीप खोसला का है।
Credit: Instagram
सारा ने हाथ से कढ़ाई किए गए लहंगे को क्रिस्टल वर्क वाले ब्लाउज के साथ कैरी किया। साथ में लंबा दुपट्टा कैरी किया है।
Credit: Instagram
फैन्स सारा अली खान के लुक से प्रभावित हैं और कह रहे हैं कि सादगी में ही सुंदरता है।
Credit: Instagram
सारा के लुक के साथ उनका दुपट्टा भी चर्चा में है। ये चौड़े बॉर्डर वाला है जिस पर गोल टिक्की बनी हैं।
Credit: Instagram
सारा अली खान ने अपने लुक के साथ जूलरी कम पहनी है। उन्होंने ईयररिंग्स, लेफ्ट हैंड में ब्रेसलेट पहना है।
Credit: Instagram
शाम की पार्टी में सारा वेस्टर्न लुक में पहुंची हैं। उन्होंने ऑफ शोल्डर गाउन पहना।
Credit: Instagram
सारा ने हार्ट शप के वर्क वाला गाउन पहना है। साथ में छोटा हैंड बैग कैरी किया है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
ऐसी और स्टोरीज देखें