UP की 'घमंडी' मिठाई, जिसमें शक्कर नहीं इस सफेद चीज से आता है मीठा स्वाद

Srishti

Apr 20, 2024

भारतीय मिठाई

भारत में लोग मीठा खाना खूब पसंद करते हैं। हर शादी, पार्टी, बर्थडे में मिठाई का होना जरूरी होता है।

Credit: canva

अजब-गजब नाम

यूं तो मिठाई को लेकर हर किसी की पसंद अलग होती है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी मिठाई के बारे में बताएंगे जिसका स्वाद तो लाजवाब है ही इसका नाम भी अजब गजब है।

Credit: canva

Kidney Problem Symptoms

​घमंडी मिठाई​

आज हम बात करेंगे सीएम योगी जी की यूपी में मिलने वाली घमंडी मिठाई की।

Credit: canva

​ रिकॉर्डतोड़ बिक्री​

नाम तो अजीब है लेकिन हर फंक्शन में इस मिठाई की बिक्री रिकॉर्डतोड़ होती है।

Credit: canva

IRCTC Honeymoon PKG

​शुद्ध छेना दूध​

बता दें कि इस मिठाई को बनाने के लिए शुद्ध छेना दूध और ड्राई फ्रूट का इस्तेमाल किया जाता है। इसी से इस मिठाई में मिठास भी आती है।

Credit: canva

खासियत

इस मिठाई की सबसे बड़ी खासियत तो ये है कि मुंह में रखते ही ये ग्लूकोज की तरह गल जाती है।

Credit: canva

चेरी की तारीफ

इस मिठाई पर ऊपर रखी चेरी सबका ध्यान खींचती है और इसे खाने वाले लोग तारीफ किए बिना नहीं रह पाते हैं।

Credit: canva

क्या है कीमत

इस मिठाई के कीमत की बात करें तो पिछले कई सालों से ये मिठाई 40 रुपये प्रति पीस के हिसाब से ही बिक रही है।

Credit: canva

घमंडी लस्सी

घमंडी मिठाई यानी घमंडी रसमलाई की तरह ही यूपी में ​घमंडी लस्सी भी काफी ज्यादा फेमस है। ​

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या होती है पलंग तोड़ मिठाई, जानें किस चीज से बनती है

ऐसी और स्टोरीज देखें