Ritu raj
Jul 7, 2024
मौसम बदलने की वजह से चेहरे पर कील-मुंहासे निकल आते हैं।
Credit: istock/Instagram
इससे छुटकारा पाने के लिए ज्यादातर लोग कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं।
Credit: istock/Instagram
लेकिन आज हम आपको एक ऐसे पेड़ के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी लकड़ी कील-मुंहासों से छुटकारा दिलाने में कारगर साबित होता है।
Credit: istock/Instagram
हम जिस पेड़ की बात कर रहे हैं उसका नाम है सेमल का पेड़। इसे शाल्मली के नाम से भी जाना जाता है।
Credit: istock/Instagram
सेमल की छाल एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होती है जो कील मुंहासों से छुटकारा दिलाने में सहायक है।
Credit: istock/Instagram
सेमल की छाल को पीसकर इसका पेस्ट तैयार कर लें और फिर इसे चेहरे पर लगाएं। इससे स्किन ग्लोइंग होगी।
Credit: istock/Instagram
ड्राई और खुरदुरी त्वचा से छुटकारा पाने के लिए आप सेमल की छाल का पेस्ट लगा सकते हैं।
Credit: istock/Instagram
इसके लिए एक कटोरी में सेमल पाउडर लें। फिर इसमें गुलाब जल मिलाएं और इसे चेहरे पर लगाएं। जब ये सूख जाए तो चेहरे साफ पानी से धो लें।
Credit: istock/Instagram
सेमल की छाल के पाउडर को दूध में मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें और फिर इसे चेहरे पर अप्लाई करें। ये स्किन पर जमी गंदगी को साफ करने में सहायक है।
Credit: istock/Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स