सुधा मूर्ती ने बेटी अक्षता को दिया था ये रॉयल हार, डिजाइन देख नीता अंबानी भी होंगी फिदा
अवनि बागरोला
ऋषि सुनक की पत्नी
ब्रिटेन के राष्ट्रपति ऋषि सुनक की भारतीय पत्नी अक्षता ने साड़ी पहन बहुत ही देसी अंदाज में दिवाली मनाई।
Credit: Instagram
भारतीय अवतार
साड़ी, बिंदी और चूड़ी वाला अक्षता का अवतार खूब वायरल हो रहा है।
Credit: Instagram
हार ने जीता दिल
साड़ी के साथ अक्षता ने बहुत ही सुंदर और ट्रेडिशनल वाला पर्ल और गोल्ड का हार पहना था। बेशक ही इस हार ने सारी लाइमलाइट लूट ली है।
Credit: Instagram
खास था डिजाइन
अक्षता ने नीली साड़ी के साथ बहुत ही खास दो सिर वाले पक्षी के डिजाइन वाला क्लासिक नेकलेस पहना था।
Credit: Instagram
गंडाबेरुंडा हार
अक्षता के इस हार का नाम गंडाबेरुंडा या भेरुंडा है, जिसे भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है। इसे बहुत ही ज्यादा शक्तिशाली भी माना जाता है।
Credit: Instagram
कीमत है इतनी
अक्षता के इस राजसी हार की कीमत करीब 22 हजार के आस पास की मानी जा रही है।
Credit: Instagram
कर्नाटक से है कनेक्शन
गंडभेरुंड कर्नाटक का राजकीय चिन्ह भी है, साथ ही साथ अक्षता के माता पिता सुधा और नारायण मूर्ती भी कर्नाटक से ही हैं।
Credit: Instagram
शक्ति का प्रतीक
गंडभेरुंड को शक्ति, हिम्मत, बुद्धि और समृद्धि का प्रतीक है। साथ ही साथ ये अर्धनरिश्वर से भी संबंध रखता है।
Credit: Instagram
मां से रिश्ता
अक्षता के 22 कैरेट गोल्ड के हार में डायमंड, रूबी, एमरल्ड, पर्ल्स जड़े हुए थे। साथ ही इसपर फ्लोरल और ज्योमेट्रिक पैटर्न था, जिसे अक्षता को उनके माता पिता ने तोहफे में दिया था।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: खानदान की राजदुलारी हैं ईशा अंबानी, मां नीता ही नहीं भाई भाभी भी लुटाते हैं प्यार