Nov 15, 2023

खानदान की राजदुलारी हैं ईशा अंबानी, मां नीता ही नहीं भाई भाभी भी लुटाते हैं प्यार

रितु राज

भाई-बहन का रिश्ता

भाई-बहन का रिश्ता प्यार और स्नेह का होता है। रिलायंस समूह के प्रमुख मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी का भी भाईयों संग रिश्ता कुछ ऐसा ही है।

Credit: Intsagram/X

खानदान की राजदुलारी

ईशा अंबानी खानदान की राजदुलारी है। हर कोई उनपर जान छिड़कता है।

Credit: Intsagram/X

ईशा से सभी करते हैं प्यार

ना केवल मां नीता अंबानी बल्कि भाई अनंत,आकाश और बहन श्लोका भी अपनी बहन ईशा से बेहद प्यार करते हैं।

Credit: Intsagram/X

ईशा ने भाई को लेकर कही ये बात

वोग की एक रिपोर्ट के अनुसार ईशा अंबानी ने बताया था कि ‘आकाश का दिल सबसे बड़ा है।

Credit: Intsagram/X

शादी की तारीख बढ़ाई आगे

उन्होंने मेरे लिए अपनी शादी की तारीख आगे बढ़ा दी।

Credit: Intsagram/X

जान निछावर करते हैं भाई

ईशा पर दोनों भाई जान निछावर करते हैं। ईशा की हर विश को पूरा करते हैं।

Credit: Intsagram/X

जुड़वां भाई-बहन

ईशा और आकाश जुड़वां भाई-बहन हैं,जबकि सबसे छोटे अनंत हैं।

Credit: Intsagram/X

ईशा अंबानी की शादी

बता दें कि ईशा अंबानी की शादी आनंद पीरामल से शादी रचाई है।

Credit: Intsagram/X

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या जया जी से डर कर रहते हैं अमिताभ बच्चन, क्यों बुलाते थे उनको मैडम जी

ऐसी और स्टोरीज देखें