Jul 25, 2024
यंग गर्ल्स को तो ब्लैक कलर तो खूब पसंद आते हैं। अब को ऑर्ड अगर ब्लैक कलर का हो तो क्या ही कहना। इस तरह के डिजाइनर को ऑर्ड सेट सबसे बेस्ट दिखते हैं।
Credit: canva
अगर आपको फूल फॉर्मल लुक चाहिए तो ऐसे सिंपल और क्लासी को-ऑर्ड सेट बेस्ट दिखते हैं। ये आपको भीड़ में भी सबसे अलग और खूबसूरत दिखाते हैं।
Credit: canva
अगर आपको पैंड की जगह मिनी स्कर्ट पहनना पसंद है तो आप इस तरह के पिंक कलर के मिनी स्कर्ट वाले को ऑर्ड सेट कैरी कर सकते हैं।
Credit: canva
इस तरह के को ऑर्ड सेट मार्केट में काफी ट्रेंड में हैं। पैंट का डिजाइन तो सारे लुक को कॉम्पिमेंट करती है।
Credit: canva
पिछले काफी समय से इस तरह के को ऑर्ड सेट मार्केट में धूम मचा रहे हैं। ऑफिस हो या कॉलेज, हर जगह इस तरह के को ऑर्ड सेट की ही डिमांड हैे।
Credit: canva
शॉर्ट स्लीव वाले टॉप स्टाइल वाले को ऑर्ड सेट भी ट्रेंड में हैं। ये ऑफिस में आपको सबसे खूबसूरत और क्लासी लुक देंगे।
Credit: canva
कटरीना कैफ का ये फ्लोरल ब्लेजर वाला को ऑर्ड सेट काफी स्टाइलिश लुक देता है। फूल स्लीव वाले ऐसे ब्लेजर डिजाइन के को ऑर्ड सबसे बेस्ट होते हैं।
Credit: canva
स्लीवलेस डिजाइन के को ऑर्ड दोबारा फैशन में आ गए हैं। ये काफी कम रेंज में मार्केट में अवेलेबल हैं।
Credit: canva
प्रियंका चोपड़ा जैसी कैजुअल को ऑर्ड ड्रेस भी कमाल लगती है। ऑफिस में अगर कैजुअल डे है तो ये आपका आउटफिट हो सकता है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स